मशरक की खबरें :  कचरा प्रबंधन को वितरित किया ठेला व डस्टबिन

 

मशरक की खबरें :  कचरा प्रबंधन को वितरित किया ठेला व डस्टबिन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, छपरा (बिहार):


सारण जिला के मशरक प्रखंड के दुरगौली पंचायत के दुरगौली में गुरुवार को स्वच्छता अभियान के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ठेला व डस्टबिन वितरित किया गया। मौके पर मुखिया निकी देवी, मुखिया पति सत्येंद्र सिंह,उप मुखिया पंकज सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेन्द्र सिंह,धीरज सिंह, अभिषेक सिंह,गोलू कुमार,मदन राम मौजूद रहें।

कचरा संग्रह करने के लिए हरा व नीले रंग का डस्टबिन वितरित कर स्वच्छता कर्मी को स्वचछता के प्रति जागरूक किया। कचरा उठाव के लिए प्रत्येक वार्ड में डस्टबिन युक्त ठेला व एक ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखा वार्डों में रवाना किया।

मुखिया निक्की देवी ने कहा कि अब पंचायत भी शहरों जैसा दिखेगा। यह पंचायत कचरा प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है। पंचायत को स्वच्छ रखने में सभी लोग अपना योगदान दें। सूखा व गीला कचरा को अलग- अलग करें और स्वचछता वाहन के डब्बे में बाल्टी का कचरा डाल दें। निर्धारित जगह पर कचरा डंप कर उसकी रिसाइक्लिंग की जाएगी।

 

 

सड़क दुर्घटना में महिला घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, छपरा (बिहार):


सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोला रोड में सड़क दुर्घटना में महिला गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराई गई। घायल चांद कुदरिया गांव निवासी बलिस्टर राय की 45 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी हैं। घटना के बारे में बताया गया कि महिला बाइक पर सवार होकर मशरक बैक से रूपये निकाल कर रिश्तेदारी में मुलाकात करने दक्षिण टोला गांव में जा रही थी कि गोला रोड में बाइक दुर्घटना हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार कर पैर में फ्रैक्चर की वह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

 

 

महावीर मंदिर के संस्थापक किशोर कुणाल के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, छपरा (बिहार):


मशरक नगर पंचायत के महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सह महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव पटना एवं चर्चित आईपीएस रहे आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने किया। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मौन श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके मैनेजर मिश्र, शंकर मिश्र, संजय सिंह, हेमंत सिंह,रौशन यादव, कपिल देव सिंह, योगेन्द्र पांडेय, रंजीत राय समेत अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़े

शाम होते ही शुरू हो जाता था ‘होम्योपैथी’ इलाज, रात भर आती थी आवाज

स्मैक की लत ने मजदूर से लुटेरा बनाया साहेब…’

क्या चीन ने भारत के लिए छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान बनाया है?

UAE विमान हादसे में भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत, जानें कौन थे डॉ सुलैमान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एक संगोष्ठी ऐसा भी……. गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

ब्राह्मण खाप हरियाणा शादी योग्य बच्चों के रिश्तों के लिए मकर संक्रांति पर कुरुक्षेत्र में वेबसाइट का लोकार्पण करेगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!