मशरक की खबरें :  पुलिस सुरक्षा में सीओ कराएंंंगे जमीन की मापी, नोटिस निर्गत

 

मशरक की खबरें :  पुलिस सुरक्षा में सीओ कराएंंंगे जमीन की मापी, नोटिस निर्गत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में अपनी ही रजिस्ट्री कराई गई जमींन पर बगल के पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती विवाद खड़ा करने पर मामलेे को सीओ कार्यालय और थाना पुलिस के सामने जमीन के मालिक साधु महंतों ने दर्ज कराया है मामलेे में सीओ के द्वारा पुलिस सुरक्षा में जमीन की मापी कराने का आदेश निर्गत किया गया। वही मामलेे में साधु महंतों ने बताया कि उनकी अपनी जमीन हैं जिस पर महावीर महतो के द्वारा जबरदस्ती विवाद खड़ा कर दिया जाता हैं। मामलेे में सीओ कार्यालय के द्वारा 29 दिसम्बर को मापी की तिथि निर्धारित की गई है जो पुलिस बल की मौजूदगी में की जाएंगी।

 

 

मशरक के बहरौली गांव में बकरी चोरी से गांव में भय का माहौल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में पिछ्ले एक सप्ताह से बकरी पालकों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। पिछ्ले एक सप्ताह में गांव से अलग-अलग शख्स की बकरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की घटना सामने आई है मामलेे में चोरी से पीड़ित गांव वालों ने मंगलवार को बताया कि गांव में गरीब परिवार के लोग बकरी पालन करते हैं शाम को बकरी को झोपड़ी या कमरें में रखना संकट हो गया है। गांव वालों ने बताया कि रात्रि में चार चक्का बोलेरो सवार के द्वारा चोरी से बकरी चोरी कर ली जा रही है। अभी तक नागेन्द्र राम पिता स्व सुदास राम गांव बहरौली अमरूदी टोला की 3 बकरी गेट पर लगें सिकर काट चोरी कर ली गई।वही सलाउद्दीन अंसारी
स्व कयामुद्दीन अंसारी गांव बहरौली की दो बकरी,सैमुललाह अंसारी पिता स्व मोहम्मदीन अंसारी गांव बहरौली की एक बकरी,अजमत हुसैन स्व समसुदीन मिया गांव दुमदुमा की दो बकरी,रामेश्वर महंतों स्व टुकर महंतों गांव शेखपुरा की एक बकरी चोरी कर ली गई है।

 

 

कैसे सुधरे गाँवों में शिक्षा की दशा, किसी विद्यालय में शिक्षक हैं ज्यादा तो किसी में कम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के 140 सरकारी विद्यालयों में शिक्षा सुधार के लिए प्रतिदिन अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें विद्यालय से शिक्षकों के गायब होने के मामलेे प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।वही सरकार द्वारा विद्यालय के भवन, मध्याह्न भोजन और स्मार्ट क्लास लगाकर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है।वही सारण के मशरक प्रखंड क्षेत्र के शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा कुछ विद्यालयों में छात्रों के अनुपात से शिक्षक उपलब्ध नहीं करा पा रही है जिससे विद्यालयों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बेहतर शिक्षा नही मिल पा रही है।कुछ विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति के अनुपात में शिक्षक नही प्रतिनियुक्त कर सिर्फ खानापूरी की जा रही है। कंप्यूटर शिक्षा के युग में प्राथमिक विद्यालयों की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। शिक्षा व्यवस्था का अंदाजा इसी से लगा लिजिए कि प्राथमिक विद्यालय जिसमें वर्ग 1 से 5 तक वर्ग हैं जिसमें कहीं शिक्षकों की संख्या ज्यादा है तो कही कम है जहां यदि इस मामलेे में जांच-पड़ताल कर यदि किसी विद्यालय में ज्यादा संख्या में नियुक्त शिक्षकों को कम शिक्षक वालें विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर शिक्षा से वंचित छात्रों को शिक्षा की अमृत पिलायी जा सकती है। इसका ताजा उदाहरण देखिए कि प्राथमिक विद्यालय मठिया में 8 शिक्षक हैं। प्राथमिक विद्यालय किसुनपुरा चैनपुर में 11 शिक्षक हैं वही पड़ोस में ही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उज्जैन टोला कवलपुरा में 2 महिला शिक्षिका तो प्राथमिक विद्यालय गंगौली कन्या में भी 2 शिक्षक और एनपीएस उतर टोला चैनपुर में 3 शिक्षक ही है।

यह भी पढ़े

बंध्‍याकरण आपरेशन के 10 साल बाद महिला को हुआ बच्चा,पिता ने मांगा न्याय

मशरक पुलिस ने शराब से भरा ऑटो और तीन बाइक किया जप्त, धंधेबाज फरार

महम्मदपुर गांव में पुलिस चौकी के पास  जिम का उद्घाटन

आसिया खातून निर्विराध चुनी गयी  हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख 

बेदाग रहा Arun Jaitley का राजनीतिक सफर,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!