मशरक की खबरें : फर्जी निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान बिगड़ी हालत, पटना में मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मशरक शीतलपुर एस एच 73 पर मुन्नी मोड़ के पास फर्जी निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के समय चिकित्सक के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण मरीज की हालत काफी बिगड़ गई। जिसे पटना इलाज के लिए ले जाया गया। जहां महिला की मौत हो गई। मृतिका के परिजन शव लेकर पटना से मुन्नी मोड़ अवस्थित नर्सिंग होम पहुंचे और शव को नर्सिंग होम के अंदर रख बवाल मचाया।
वहीं परिजनों के मृत महिला के शव के साथ पहुंचने पर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक समेत अन्य कर्मी फरार हो गए वहीं अस्पताल के बोर्ड को चादर से ढक दिया गया। परिजनों ने बताया कि महिला को एक लड़का हैं वहीं डिलेवरी के लिए उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया , जहां डिलेवरी के दौरान एक स्वस्थ शिशु को जन्म दी हैं ।
वहीं परिजनों ने बताया कि गलत तरीके से आपरेशन करने से महिला की हालत बिगड़ने लगी जिसे अस्पताल प्रबंधक ने फर्जी तरीके से बिना पुर्जा के हाजीपुर रेफर कर जहा उक्त अस्पताल में पहुंचने पर उसे भर्ती भी नहीं किया गया, थक हार कर महिला को पटना ले जाया गया जहां निजी नर्सिंग होम में मृत घोषित कर दिया गया। मृत महिला की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के लौवा सढ़वारा गांव निवासी महम्मद फिरोज मसूरी की 28 वर्षीय पत्नी फूलजहा खातून के रूप में हुई।
वहीं इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। मृतक महिला को एक वर्ष का एक लड़का और डिलेवरी के दौरान नवजात शिशु हैं। वहीं आपको बता दें कि बीते दिनों पहले ही फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग होम पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा छापेमारी की गयी थी आपको बता दें कि मशरक के अलग-अलग इलाकों में फर्जी तरीके से नर्सिंग होम संचालित की जा रही है।
चैती छठ पूजा में छठ पूजा खारना पर्व सामग्री खरीदने को लेकर उमड़ा जनसैलाब
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा के खारना पर्व को लेकर पूजा की सामग्री के साथ बाजार सज धज कर तैयार है, उपयोग होने वाली पूजा पर्व की सभी सामग्री बाजार में बिक रहा है, ममता कुमारी ने बताया कि छठ माता की खारना उपवास होने के बावजूद पूरा बाजार घूमना नहीं पड़ा सभी चौक चौराहे पर माता रानी की सामग्री में छठी माई के समान बाजार में असानी से मिल जा रही है।
जैसे कोसी के लिए दउरा, कलसुप, ईख, केला,सेव, नारंगी, नारियल इत्यादि पूजा में उपयोग होने वाली सभी सामग्री के व्यवसाई दुकान को लगाएं पर्व की रौनक को बढ़ा रहे हैं। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाए खाए खरना से लेकर, उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ समापन होता है। छठ पर्व करने वाली माताएं महिलाएं एवं पुरुष निर्जला 24 घंटा उपवास करके छठी मैया की आराधना के साथ पर्व को मनाते हैं।
लोगों का मानना भी है कि छठी मैया सभी की मनोकामना को अवश्य पूरा करती हैं। यह त्यौहार सिर्फ हिंदू आस्था रखने वाले लोग ही नहीं करते बल्कि मुस्लिम समुदाय में भी आस्था अलग रखने वाले लोग इस पर्व को कर रहे हैं। शहर में चारों तरफ छठी मैया के गीत से भक्ति में बना हुआ है। आचार्य टुन्ना बाबा ने बताया कि 3 अप्रैल गुरुवार को पहला अर्ध्य और 4 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा।
पिकअप पर चोरी के बिजली तार के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने लखनपुर गोलम्बर पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पिक अप पर लदा चोरी के बिजली के तार के साथ दो को गिरफ्तार किया गया। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान में पिक अप बीआर 06 जीई 0565 पर लदा चोरी का बिजली तार बरामद किया गया। साथ ही मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना के वसंत कढौना गांव निवासी बैधनाथ महंतों पिता स्व सखी महंतों और नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी निवासी मनोज कुमार पिता स्व बैधनाथ प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। वहीं दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि कनीय विधुत अभियंता ने भी जांच-पड़ताल की हैं। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़े
रात में एकदम बेकाबू हो गए बड़े साहब, ‘लालपरी’ के लिए बढ़ गई बेचैनी, सीधे ठोक दिया कॉल, फिर तो..
उम्रकैद की सजा काट लौटे अधेड़ की पटना में हत्या, सिर में सटा कर मारी गोली
ट्रैक्टर से कुचलकर हुई हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अंकित हत्याकांड में प्रेम प्रसंग के इर्दगिर्द पुलिस की जांच, खुलासा आज
बिहार जा रही 60 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
22 की उम्र में IPS, 28 में इस्तीफा; अब वर्दी में नजर नहीं आएंगी बिहार की ‘लेडी सिंघम’