मशरक की खबरें :  प्रधानमंत्री आवास योजना में नए लाभुकों का नाम जोड़ने में कर्मी बरतें पारदर्शिता: बीडीओ

मशरक की खबरें :  प्रधानमंत्री आवास योजना में नए लाभुकों का नाम जोड़ने में कर्मी बरतें पारदर्शिता: बीडीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नए लाभुकों की सूची तैयार करने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गुरूवार को मशरक प्रखंड के कर्ण कुदरिया पंचायत के विभिन्न गांवों में बीडीओ पंकज कुमार ने लाभुक के चयन करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। मौके पर कर्ण कुदरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली मौजूद रहें।

निरीक्षण के बाद बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 में आवास योजना का लाभ देने के लिए सुयोग्य लाभार्थियों का 31 मार्च तक सर्वे करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। लेकिन प्रखंड कार्यालय द्वारा फरवरी के अंतिम सप्ताह तक ही सर्वेक्षण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मी पंचायत के सभी वार्डों में जाकर योग्य लाभार्थी को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर रहे हैं।

लाभार्थी का राशन कार्ड, पति-पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं जमीन का रसीद प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर लाभार्थी का सूची तैयार की जा रही है। पक्का मकान वाले या तय मापडंड के विरुद्ध किसी व्यक्ति का सूची में नाम नहीं जोड़ने का निर्देश दिया।बीडीओ ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य या सूची तैयार करने में किसी भी प्रकार का अवैध उगाही नहीं हो इस पर विशेष नजर रखा गया हैं, यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार की वसूली करता है, तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

नो पार्किंग जोन में सड़क पर वाहन खड़ा किया तो भरना होगा जुर्माना

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक नगर पंचायत के महावीर चौक पर जाम की समस्या की गंभीर समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बेतरतीब वाहन पार्किंग करने वालों पर लगाम लगानी शुरू कर दी है।
सड़क पर मनमाने से बेतरतीब पार्किंग करने वालों से जुर्माना वसूल करने किया जाने लगा है।जिसके तहत मशरक के महावीर चौक पर सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दारोगा सौरभ कुमार के साथ अभियान चलाते हुए सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला।

पुलिस के द्वारा बताया गया लगातार नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सड़क जाम को यह अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहां कि जल्द ही नगर पंचायत के कुछ और जगहों पर भी नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा। जिसका सभी को पालन करना पड़ेगा। वहीं आपकों बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ इलाकों में बैंकों के आगे और कुछ बड़े दुकानों के आगे पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी हैं जहा वाहनों की पार्किंग मुहैया कराया जा सके।

 

 

नहर में आएगा पानी, सर्वे कार्य  का शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सीवान जिले से सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नहर में पानी आने की संभावना बढ़ गयी हैं। नहर के पुनःस्थापना के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। आपकों बता दें कि सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां से मुख्य नहर से इस नहर में खेतो की सिंचाई के लिए पानी आएगा।

सर्वे में लगें कर्मियों ने बताया कि नहर का सर्वे कर रिपोर्ट गंडक विभाग को दी जाएगी जिसके बाद नहर की सीमेंटेड ढलाई का कार्य किया जाएगा फिर सिचाई के लिए पानी आएगा।

वहीं सर्वे करते देख ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। नहरों से पानी आने से किसानों को सिंचाई में आसानी होगी और उनकी फसलें अच्छी पैदावार देंगी।सर्वे के कार्य में लगें सर्वेयर चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि नहर में पानी आने के लिए सर्वे किया जा रहा है जिसमें नहर की जमीन की वस्तुस्थिति का भी सर्वे किया जा रहा है। सर्वे कार्य में आदित्य सिंह, स्वामीनाथ राय, विरेन्द्र राय भी मौजूद थे।

 

 

6 से 21 जनवरी तक चल रहें भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रखंड कार्यालय में शिविर आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में 16 से 21 जनवरी तक चल रहे भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जागरूकता रथ और पम्पलेट के माधयम से लोगों को भूकंप आपदा की स्थिति में बरती जानें वाली सावधानियो के बारे में जानकारी दी जा रही है। लोगों को भूकंप आने पर बरतनें वाली सुरक्षा उपाय के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर परिसर में सुरक्षा उपाय को लेकर सुरक्षा पोस्टर लगाया गया और उपस्थित लोगों को सुरक्षा के उपाय के पम्पलेट वितरण किया गया।

 

मशरक में सरपंच, न्याय मित्र और सचिव का हुआ प्रशिक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को न्याय मित्र व सरपंच को सशक्त बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

उद्घाटन बीडीओ पंकज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रणाली में सुधार लाने व ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने के लिए यह प्रशिक्षण ज़रूरी है। बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि सरकार की सोच है कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत सस्ता व सुलभ ध्यान दिलाने के लिए ग्राम कचहरी को विकसित किया जाए।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक शिव प्रकाश सुमन और उमेश कुमार ने बताया कि ग्राम कचहरी के सदस्यों को ग्राम कचहरी के सफल संचालन को लेकर कई कानूनी एवं तकनीकी जानकारी दी। पंचायत स्तर पर ग्राम कचहरी में आने वाले मामले के निष्पादन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी ग्राम कचहरी के सभी सदस्यों को दी गई।

इसके अलावा ग्राम कचहरी ई पोर्टल संचालन के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जरूरतमंद को लाभ पहुंचाने के लिए भी कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में दी जाने वाली सरकारी सहायता के बारे में भी बताया गया।

यह भी पढ़े

क्या आप भी महाकुंभ में भाग लेने की योजना बना रहे है?

सारण पुलिस ने जनवरी माह के प्रथम पक्ष में  अभियान चला  470 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार

हाइड्रोसिल फाइलेरिया बीमारी से मुक्त जिले की घोषणा को लेकर 15 फरवरी तक शत-प्रतिशत सफल ऑपरेशन कराने को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश:

बिहार में पहली बार आईजी को मिला जिलों का प्रभार, थाने की रिपोर्ट करेंगे तैयार

CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती

अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध

बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर

Leave a Reply

error: Content is protected !!