मशरक की खबरें : अलग-अलग जगहों पर आग ने मचाई तबाही, हजारों की संपति जली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के अलग-अलग गांवों में आग लगने की घटनाओं ने जबरदस्त क्षति पहुंचाई है। चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में आग लगनें से दो फूसनुमा पलानी नुमा मकान जलकर राख हो गया वहीं आग बुझाने के दौरान बगल के एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और पूर्व मुखिया मुन्ना मांझी ने आर्थिक सहायता की और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।
पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया कि अग्नि कांड पीड़ित सुनहरी देवी पति स्व शंकर मांझी और सोना देवी पति दुलारचंद मांझी हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे कि अचानक आग की लपटे उठने लगी, लोगों के चिल्लाने पर आस पास के लोग पहुंचे उसी दौरान घर मे रखें गैस सिलेंडर को निकालने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से अयूब मियां का 40 वर्षीय पुत्र कौशर आलम गंभीर रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वहीं आग के विकराल रूप को देखकर मशरक और पानापुर की फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया। आग से खाने का सामान,चौकी, बिछावन, कपड़ा समेत सभी सामान जलकर राख हो गया। दूसरे नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव में गेहूं की फसल में आग लग गई। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया।
मौके पर दीपक कुमार सोनी ने बताया कि तख्त टोला गांव निवासी राकेश राम की गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे 10 कट्टा की गेहूं फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया गया मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ी क्षति होती। तीसरे मामले में अरना पंचायत के छपिया गांव के मुख्य सड़क पर किराने की दुकान में आग लगनें से नगदी समेत लाखों रूपए की किराना दुकान का सामान समेत दुकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड पीड़ित कृष्ण प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगनें से बीस हजार नगदी समेत किराना दुकान समेत उसमें रखा ढाई लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया पर उन्होंने आग लगनें की घटना को अज्ञात लोगों के द्वारा क्षति पहुचाना बताया गया। घटना 2 अप्रैल की मध्य रात्रि की बताई गई। मामले में अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया।
मकान में छत का सेंटरिग ठोकने के दौरान राजमिस्त्री के गिरने से मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पूरब टोला गांव में मकान निर्माण कार्य में छत ढलाई के लिए सेंटरिग ठोकते राज मिस्त्री की छत से गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया। मृतक राजमिस्त्री की पहचान मशरक के मुन्नी मोड़ निवासी रविंद्र साह उम्र 50 पिता भोला साह के रूप में हुई। घटना के बारे में जानकारी मिली कि पूरब टोला गांव में मकान निर्माण कार्य के दौरान दूसरे तल्ले की ढलाई के लिए सेंटरिग ठोका जा रहा था कि उसी दौरान राजमिस्त्री छत से नीचे गिर पड़ा जिसे इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक बेहद ही गरीब हैं और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं। मौत के बाद शव घर पर आते ही परिजनों में मातम छा गया।
अनियंत्रित ऑटो पलटनें से युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित ऑटो पलटनें से युवक घायल हो गया। घायल युवक ने बताया कि वह गैराज में मिस्त्री का काम करता है वहीं से काम कर घर जानें के लिए महावीर चौंक से ऑटो पकड़ कर घर के लिए चला कि रास्ते में ऑटो चालक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान अरना पूरब टोला गांव निवासी कृष्ण मोहन भगत का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई।
रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाए रखने को एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाली जुलूस के दौरान इलाके में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के ख्याल से एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में मशरक थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। सारण एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाजार के अलावा सभी संवेदनशील गांवों में शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रामनवमी पर्व मनाने तथा शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की। साथ ही पुलिस ने फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश भी दिया, कि जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार,थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें। एसपी ग्रामीण ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कारवाई पहले ही की जा चुकी है। साथ ही, पुलिस का संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर है, ताकि जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सके। डीएसपी अमरनाथ ने आम लोगों से भी अपील की गई है कि वह रामनवमी त्योहार के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग नहीं मचाए। सोशल मीडिया पर 24 घंटे पैनी निगाह रखी जा रही है। डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है, और अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के अखाड़ा का जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है, और इस मामले को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
उदीयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य, चैती छठ महापर्व का समापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के विभिन्न गांवों के छठ घाटो पर शुक्रवार को चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन हुआ। व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पूरी की। यह पर्व एक अप्रैल को नहाय-खाय से शुरू हुआ था। दो अप्रैल को खरना हुआ। तीन अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। शुक्रवार को अंतिम दिन व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ी।
व्रतियों ने मशरक नगर पंचायत के सतीवारतीर,मालिक घाट,कवलशवेरी घाट और प्रखंड क्षेत्र के अरना, बहरौली, चांद बरवा,बड़वाघाट, कवलपुरा,घोघिया,जजौली, दुरगौली,बंगरा,सेमरी, कर्ण कुदरिया, सोनौली समेत अन्य छठ घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न किया। वही एक अप्रैल को व्रतियों ने स्नान कर कद्दू, चावल और प्रसाद लिया। दो अप्रैल को गुड़-चावल की खीर, रोटी और फल का प्रसाद ग्रहण किया। तीन अप्रैल को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण हुआ। इसके साथ ही महापर्व का समापन हुआ
बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के मुन्नी मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक सवार की चपेट में आने से वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं बाइक सवार भी घायल हो गया। घायल मशरक के मुन्नी मोड़ निवासी गोपाल राउत की 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी के रूप में हुई। घायल वृद्ध महिला का ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। घायल के परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला सड़क पार कर रहीं थी उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार से टक्कर हो गई। घायल वृद्ध महिला को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े
आजम खान की बढ़ी मुसीबत, जौहर ट्रस्ट मामले में आयकर विभाग करेगा 550 करोड़ रुपये की वसूली
नहीं रहे बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’
देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, भड़के ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा
दहेज प्रथा से मुक्त है बिहार का ये गांव… थाने में दर्ज नहीं एक भी मामला, इस समुदाय ने पेश की मिसाल
दहेज प्रथा से मुक्त है बिहार का ये गांव… थाने में दर्ज नहीं एक भी मामला, इस समुदाय ने पेश की मिसाल