मशरक की खबरें : प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत महिलाओं की हुई नि:शुल्क जाँच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने व जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लायी जा सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में सभी को जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण अभियान को और भी सरल और सुविधाजनक बना रहा है।
जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व (एएनसी) जाँच की गई। यह जाँच प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर की गई। गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य
सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रत्येक महीने में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत महिलाओं का वजन,बीपी,एचआईवी,ब्लड शुगर के साथ कोविड टीकाकरण भी किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 100 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की मुफ्त प्रसव पूर्व जांच की गई।
पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 4 को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग कांडों में 4 को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड संख्या 227/17 में फरार चल रहे सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दिलसर गांव निवासी हारून रसीद पिता मोहम्मद रउफ अंसारी और कांड संख्या 407/22 में फरार विकास कुमार पिता योगेन्द्र राम गांव कवलपुरा को गिरफ्तार किया गया।
वही शराब के मामले में मशरक पूरब टोला गांव में सुनील सिंह पिता दारोगा सिंह के गाछी में मशरक गोला रोड़ निवासी नवल कुमार पिता रामनाथ प्रसाद को 5 लीटर देशी शराब और जजौली गांव निवासी प्रेमचन्द प्रसाद पिता चंद्रमा प्रसाद को 2 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया वही खजुरी गांव में शैलेश राम पिता मानदेव राम के पलानी से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया वही शराब धंधेबाज शैलेश राम पुलिस बल को देख फरार हो गया। सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर सभी गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया वही फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दर्ज की प्राथमिकी,दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज किया वही दो को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में अवैध शराब के मामले में शम्भू राउत पिता स्व दशई राउत के यहां छापेमारी की गई तों शराब धंधेबाज फरार हो गया वहीं उसके यहां से 5 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वही परिजनों की सुचना पर शराब के नशें में हंगामा करते सुमन कांत पिता चंदेश्वर कुंवर गांव बहरौली को गिरफ्तार किया गया जिसे सनहा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। वही डुमरसन गांव में मारपीट के मामले कांड संख्या 386/21 में नामजद दिनेश राय उर्फ सदीश राय पिता भुथुर राय को गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर चार उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के चरिहारा एवम मशरक तख्त गांव में विद्युत विभाग की टीम ने अवैध बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी की । जेई विक्रम कुमार के नेतृत्व में हुई इस कारवाई के दौरान चरीहारा गांव में हरेंद्र सहनी पिता धुरखेल सहनी पर 52 हजार 333 रुपया, भोला सहनी पिता ठगी सहनी पर 14358 रुपया, परमेश्वर सहनी पिता ठगी सहनी 14774 रुपया जबकि मशरक नगर पंचायत के तख्त गांव में तसौवर खान पिता मोहराम खान पर 31 हजार 368 रुपया जुर्माना लगाते हुए जेई ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें
कानून के बावजूद भी दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है,कैसे?
अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर, भरी बाजार से हुई करीब दो लाख की लूट
भारतीय स्मार्टफोन पर प्रतिदिन 30 मिनट मीम्स देखने में बिता रहे है