मशरक की खबरें : खरीफ महाअभियान शिविर में किसानों को मिला धान की उन्नत खेती करने का प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के ई किसान भवन में शुक्रवार को खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय शिविर सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया। शिविर में किसानों को वैज्ञानिक विधि से धान की खेती और धान की खेती में लागत कम और अधिक उपज के बारे में जानकारी किसानों को दी गई।
साथ ही जल जीवन हरियाली, मिट्टी जांच और बीज वितरण के बारे में जानकारी दिया गया। वही उपस्थित किसानों को बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुकों को केवाईसी कराना है जिसके तहत अधिकांश किसानों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया हैं वे जल्द से जल्द केवाईसी निश्चित रूप से करा लें साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,सामूहिक नल कूप योजना, बागवानी मिशन, सब्जी की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गई।
मौके पर भाजपा नेता रविरंजन सिंह मंटू, कृषि समन्यवक रामकुमार सिंह,त्रिलोकी राय, किसान सलाहकार संतोष ठाकुर,दूधनाथ सिंह, जितेंद्र प्रसाद, पौ0 सं0 प्रे0 प्रहलाद झा, प्रखण्ड आत्मा अध्यक्ष रविकान्त सिंह समिति सदस्य बहरौली, चाँद कुदरिया, महिला किसान सविता देवी, लक्ष्मी देवी मौजूद रहे।
मशरक के जजौली में अमृत सरोवर का हुआ शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत के जजौली गांव में शुक्रवार को अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका विधिवत शिलान्यास मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने प्रखंड मनरेगा अधिकारी प्रमोद यादव की मौजूदगी में समारोहपूर्वक किया।
शिलान्यास समारोह में मुखिया ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसमें पंचायत के सरपंच अजय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य अमित सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वरूण राय,जयकिशोर सिंह,मनोज मांझी, हरेंद्र प्रसाद,मोहन मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह मौजूद थे। मौके पर मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अमृत सरोवर से इलाके के लोगों को कई तरह का लाभ होगा।
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के तहत अमृत सरोवर में जल संरक्षण होगा, जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को प्राप्त होगा। मालूम हो कि अमृत सरोवर का निर्माण मनरेगा योजना के तहत कुल एक एकड़ जमीन में किया जा रहा है।
मौके पर मनरेगा अधिकारी प्रमोद यादव ने कहा कि तेजी से घटते भू-जलस्तर को देखते हुए सरकार द्वारा संचालित अमृत सरोवर योजना जल संरक्षण का सशक्त माध्यम बनेगी। पानी की जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं और भू जलस्तर तेजी से नीचे की ओर खिसक रहा है।
ऐसे में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार निसंदेह जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। समय के साथ हम तालाब की महता को भूलते गए, जबकि यह जल संरक्षण के प्रमुख केंद्र थे। आज परिणाम भी सबके सामने है। वैसे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार का यह अभियान न सिर्फ जल संरक्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि आम जनता में भी इसके लिए जागरूकता का भाव भरेगा।
मशरक महमदपुर एस एच 90 पर 30 जून तक सुबह 9 से शाम 6 बजे तक वाहन के परिचालन पर रोक।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक – महाराजगंज रेलखंड के चैनपुर एस एच 90 पर रेल ओवरब्रिज पर गाडर लॉन्चिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ। जिसे लेकर मशरक से महमदपुर, सतरघाट , बंगराघाट जाने वाले मार्ग पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों का परिचालन 30 जून तक बंद रहेगा। इस बाबत जिला पदाधिकारी सारण के निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्था एवम यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु एसडीओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार एवम डीएसपी इंद्रजीत बैठा के संयुक्त हस्ताक्षर से विस्तृत निर्देश जारी करते हुए विभिन्न चौक एवम मार्ग दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।
मशरक महावीर चौक पर राजस्व कर्मचारी महेंद्र राम दंडाधिकारी जबकि सअनि विपिन कुमार , अंबेडकर चौक राजापट्टी पर किसान सलाहकार अजीत कुमार दंडाधिकारी, सअनि उपेंद्र प्रसाद यादव, महादेवा ब्रह्म स्थान कवलपूरा में कृषि समन्वयक मनोज कुमार तिवारी , सअनि हरेंद्र प्रसाद प्रतिनियुक्त किए गए है। इस अवधि में सीओ एवम थानाध्यक्ष मशरक को विशेष निगरानी रखने का निर्देश है। इस अवधि में छपरा पटना से महम्मदपुर जाने एवम बेतिया , गोपालगंज से पटना जाने वाले वाहन परिचालन एनएच 227 A मशरक से मलमलिया होकर होगा।
यह भी पढ़े
बिहार के मंत्री नितिन नवीन पर रांची में हमला.
जाति आधारित गणना से क्या लाभ होगा?
चर्चित लेखकों में से एक Anne Frank के जन्मदिन पर विशेष.
शादी से इन्कार करने पर सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर फेंका तेजाब.