मशरक की खबरें : मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में रिविलगंज से स्थांतरित होकर आए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय साव ने पदभार ग्रहण किया। मौके पर प्रखंड दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव की मौजूदगी में मनरेगा के सभी पंचायत के पीआरएस मौजूद रहें।
आपकों बता दें कि मशरक में कार्यरत मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद यादव का तबादला दरियापुर हुआ है। मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद यादव से पदभार ग्रहण के बाद मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय साव ने सभी से परिचय प्राप्त किया। वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में सरकारी योजनाओं को सत प्रतिशत लागू करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मनरेगा के तहत मजदूरों को अधिक से अधिक काम देने के लिए पंचायतों में योजनाओं को चालू किया जाएगा।
जजौली और पकड़ी गांव में बिजली विभाग ने लगाया शिविर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के जजौली और पकड़ी गांव में बिजली विभाग के द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किसानों के लिए कनेक्शन देने के संबंध में किसानों को जागरूक किया गया। कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विधुत संबंध योजना के तहत किसानों को निःशुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है इसके लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में किसानों को जानकारी देते हुए बताया गया है कि बिजली विभाग से कनेक्शन लेने के बाद ही अपने फसलों की सिंचाई करें। बिजली मोटर से खेतों का पटवन अत्यंत सस्ता होता है। इसमें 6 किसानों को बिजली का कनेक्शन दिया गया। इन्होंने सभी किसानों से अपील किया है कि अति शीघ्र बिजली का कनेक्शन लेकर अपने खेतों की सिंचाई करें। कनेक्शन के लिए सिंचाई युक्त जमींन का ब्यौरा, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाणपत्र के साथ जमीन से संबंधित कागजात और मोबाइल नम्बर देना अनिवार्य है।
शिविर लगा छह महिलाओं का किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सेविका संस्थान ओर से बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। बंध्याकरण शिविर में 6 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। शिविर में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं का ऑपरेशन किया। बंध्याकरण के बाद लाभुकों को आवश्यक दवा उपलब्ध कराई गई। बताया गया कि परिवार नियोजन शिविर आयोजित कर महिलाओं का बंध्याकरण और पुरुषों की नसबंदी की जाती है, ताकि जनसंख्या नियंत्रण में रहे और छोटा परिवार और सुखी परिवार की परिकल्पना साकार हो सके।
यह भी पढ़े
रक्षा मंत्रालय के पुर्व संयुक्त निदेशक प्रो सत्यदेव राय से किया औपचारिक मुलाकात
14 फरवरी पुलवामा आतंकी हमला // स्मृति दिवस
14 फरवरी बसंत पंचमी या श्रीपंचमी
किशनगंज सफाईकर्मी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार, पुलिस ने अररिया से दबोचा
विशिष्ट मन्त्र से सरस्वती माँ का पूजन करें?
बिहार में अपराधियों का तांडव, मधुबनी में शिक्षक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, इलाके में दहशत