मशरक की खबरें ः सरस्वती पूजा में खिचड़ी प्रसाद में नमक को लेकर आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल

मशरक की खबरें ः सरस्वती पूजा में खिचड़ी प्रसाद में नमक को लेकर आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण(बिहार)


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांदबरवां चकला टोला गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में एक लड़की घायल हो गई घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।

घायल की पहचान चांद बड़वा चकला टोला गांव निवासी ओम प्रकाश प्रसाद की पुत्री विभा कुमारी के रूप में हुआ।घायल विभा कुमारी ने बताया सरस्वती पूजा विसर्जन करने के बाद उक्त स्थान पर खिचड़ी बनाया गया था ।

खिचड़ी में कम नमक को लेकर के पड़ोसी के द्वारा विवाद किया गया,विवाद में पड़ोस के ही पिंटू कुमार , मिंटू कुमार दोनों पिता महेश प्रसाद वगैरह लोगों के द्वारा मारपीट कर मुझे घायल कर दिया गया।

इस संदर्भ में विभा कुमारी एवं परिवार वालों के द्वारा मशरक थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है।  जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी थाना में लिखित शिकायत कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

पूर्व प्राचार्य और चपरासी की हदय गति रुकने से मौत, परिजनों में मातम

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण(बिहार)

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शिक्षा जगत से जुड़े दो शख्स की हदय गति रुकने से मौत हो गई। जिसमें परिजनों में मातम छा गया। कवलपुरा पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव में ठंड लगने के कारण स्वर्गीय देवेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार सिंह की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गया। पिंटू कुमार सिंह बहादुर कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत थे।

वही पचखंडा गांव निवासी व चन्देश्वर मोड़ पर अवस्थित आईडिल पब्लिक स्कूल के पूर्व प्राचार्य बिनोद चौधुर की भी हदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।

दोनों ही मामलों में खबर सुनते ही घर के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौत की खबर सुनकर शोक व्यक्त करने वालों में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, मशरक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, बहादुरपुर कॉलेज के प्राचार्य सुरेंद्र पांडेय,संतोष कुमार राय, सिकंदर राय, राजकुमार राय, संतोष राय मुख्य थें।

 

मशरक जंक्शन पर ट्रेन से गिरी वृद्ध महिला की रेल पुलिस ने बचाई जान

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण(बिहार)

मशरक जंक्शन पर मंगलवार की शाम छपरा कचहरी से आने वाली पैसेंजर ट्रेन में सफर कर घर आने के दौरान वृद्ध महिला मशरक जंक्शन पर ट्रेन में उतरने के दौरान ही वृद्ध महिला गिर गई, जिसे ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्‍टेबल मुकेश कुमार और एम प्रसाद ने दौड़ लगाकर बचा लिया

और घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां वृद्ध महिला की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली पिण्डी टोला गांव निवासी विश्वनाथ मांझी की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में हुई। घायल वृद्ध महिला अपने नतिनी के साथ छपरा में चिकित्सक के यहां इलाज कराकर छपरा कचहरी से पैसेंजर ट्रेन से मशरक जंक्शन आ रही थी कि मशरक जंक्शन पर उतरते समय गिर पड़ी और घायल हो गई। इलाज के बाद परिजनों ने रेल पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े

नहीं रहे महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण कुमार सोबती !

रघुनाथपुर में 709 लोगो को लगाया गया कोरोना का टीका‚ 359 कोविड टेस्ट में सभी निगेटिव

विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे विज्ञानी सत्येंद्र नाथ बोस,कैसे?

अवैध बालू खनन मामले में निलंबित एसडीपीओ संजय कुमार के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!