मशरक की खबरें : पंचायत सचिव की पश्चिम चम्पारण में ट्रैक्टर की टक्कर से मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया गांव निवासी पंचायत सचिव की पश्चिम चम्पारण के सेमरा परसा पुल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक में टक्कर लगने से घायल हो गये। जीएमसीएच बेतिया में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। मृतक चांद कुदरिया गांव निवासी रामनरेश पंडित का पुत्र शोभनाथ पंडित हैं। जो पश्चिम चम्पारण के योगा पट्टी प्रखंड के बासोपट्टी पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे।
परिजनों ने बताया कि उसकी मुहर्रम में मझौलिया प्रखंड के अमवा मझार में दण्डाधिकारी की डयूटी लगीं थी, वहीं से ड्यूटी समाप्त कर योगापट्टी अपने आवास पर जा रहे थे कि सेमरा परसा में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी , जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम करा गुरूवार की शाम गांव लाया गया जहां परिजनों में मातम छा गया। मृतक विवाहित हैं और उसको 10 दिनों का बच्चा गोद में हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र मांझी ने परिजनों का सांत्वना दी।
दहेज में स्क्रारपियो नहीं देने पर विवाहिता की आसाम में फासी लगा हत्या
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बेन छपरा गांव की विवाहिता की आसाम में दहेज़ में स्क्रारपियो की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों के द्वारा फांसी लगा कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक विवाहिता मशरक के बेन छपरा गांव निवासी कृष्णा सिंह उर्फ पप्पू सिंह की पुत्री प्रिती सिंह हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया, वहीं परिजन आसाम पहुंच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।
मृतक के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री प्रिती सिंह की सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी प्रदीप सिंह पिता स्व विश्वनाथ सिंह उर्फ मदन सिंह से 25 नवम्बर र्ष 2014 में हुई थी। वहीं शादी के बाद विवाहिता बेटी को आसाम लेकर चले गए जहां दहेज में स्क्रारपियो की मांग को लेकर प्रतारित करने लगें जिसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई।
वहीं उन्हें फोन से सूचना मिली कि फांसी लगा उसकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वहां की थाना पुलिस ने भी हत्या करने का अंदेशा जताया हैं। मृतक विवाहिता को एक पुत्र और एक पुत्री हैं। दर्ज प्राथमिकी में पति,सांस ससुर समेत अन्य को आरोपी किया गया है।
मशरक-थावे रेल खंड पर बनेगा बंगरा हॉल्ट, सांसद ने दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक-थावे छपरा रेल खंड के यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से अच्छी खबर आई है। रेल मंत्रालय ने मशरक थावे रेल खंड के मशरक राजा पट्टी के बीच बंगरा हॉल्ट की स्वीकृति दी है। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इसको लेकर महावीर चौक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि जल्द ही बंगरा हाल्ट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। जिसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की अन्य योजनाए लाई जा रही है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, सुनील सिंह, नंदन बाबा, त्रिभुवन तिवारी, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, शुभ नारायण सिंह, पूर्व मुखिया मुसाफीर सिंह, विपिन बिहारी सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम महायज्ञ कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में कौलेश्वरी पोखरा के नेटूआ वीर बाबा के प्रांगण में 19 से 27 जुलाई तक आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा से शुक्रवार को किया गया। कलशयात्रा में आचार्य श्री राम तिवारी ने यजमान कमलेश सिंह धर्मपत्नी छाया देवी की मौजूदगी में कुंवारी कन्याएं और महिलाएं पीला वस्त्र धारण किए थी। कलशयात्रा यज्ञ स्थल से गोपालवाड़ी, महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक, अस्पताल चौंक होते हुए थाना परिसर स्थित राम-जानकी शिव मंदिर परिसर पहुंची, जहां कलश में जल बोझी कराई गई। वहीं कलशयात्रा पुन यज्ञ मंडप पहुंची जहां विधिवत मंत्रोच्चार से नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम और महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। वहीं नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम और महायज्ञ का समापन आगामी 27 जुलाई को हवन पूजन और भंडारे से की जाएगी। मौके पर पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, पूर्व सरपंच बिनोद प्रसाद,जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह, पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह,रौशन मुखिया,संजय आर्मी, डब्लू सिंह,रवि कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम और महायज्ञ से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है।
विद्यालय में छात्रा को सांप डंसा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के रामदेव मध्य विद्यालय में वर्ग 6 की छात्रा को सांप ने डंस लिया। छात्रा को अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। छात्रा पूरब टोला गांव निवासी गुड़िया कुमारी उम्र 11 वर्ष पिता अनिल महंतों हैं। घटना के बारे में वार्ड पार्षद सिकंदर महंतों ने बताया कि छात्रा वर्ग -6 में पढ़ती है वहीं विधालय में विषैले सांप ने डस लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विधालय में जंगल जमा हैं । विद्यालय प्रबंधक को सफाई करानी चाहिए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
आर्केस्ट्रा से नाबालिग लड़की को कराया गया मुक्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के डुमरसन बाजार स्थित आर्केस्ट्रा संचालक के अड्डे पर थाना पुलिस के साथ छापेमारी कर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने एक नाबालिग लड़कियों को आकेस्ट्रा संचालक के चंगुल से मुक्त कराया। वहीं नाबालिग लड़की को बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द करने को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। गाने नचाने और प्रताड़ित करने की सूचना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के जांच अधिकारी अक्षय कुमार पांडेय, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सदस्य रितेश पाठक, संतोष कुमार, तथा नारायणी सेवा संस्थान सारण के विकास कुमार मिश्रा, अखिलेंद्र सिंह अनिशा राय द्वारा मशरक थाना पुलिस के साथ मिलकर डुमरसन बाजार पर संचालित होने वाली आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी की गई। लड़की ने बताया कि आर्केस्ट्रा गीतो पर नृत्य के लिए लाया गया। वहीं उसका बकाया राशि भी रख लिया गया है।
यह भी पढ़े
बिहार की पहली फिल्म नीति को मंजूरी
सिसवन की खबरें : दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
बक्सर में चली गोली, पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधियों को पकड़ा
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर चलाया जा रहा विशेष अभियान
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: गोली मारकर डॉक्टर की ले ली जान, हत्या की वारदात से सनसनी