मशरक की खबरें ः पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ 4 धंधेबाज को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किया गया। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि जमादार विपिन कुमार और ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें बनसोही रामजानकी नयका बाजार पर बसंत पंडित के साथ झोला में 20 पीस फ्रूटी,वही अजय शंकर सिंह के मकान के पीछे झाड़ी से बोरी में 38 पीस फ्रूटी,आरना बारोपुर तिनमुहानी पर सिवान जिले के जगतपुर बंगरा गांव निवासी रामकिसुन राम के हाथ से बंद गैलन से 4 लीटर कच्चा स्पिरिट,आरना निशु ढाला से मोहन प्रसाद को पॉलीथिन में 2 लीटर कच्चा स्पिरिट,डुमरसन बाजार में प्रिंस कुमार के पैकेट से 2 पीस फ्रूटी बरामद किया गया।सभी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। मामलेे में प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की गई
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक सीएचसी में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की गई। प्रत्येक महिने के 9 तारीख को ग्रामीण और शहरी इलाके में महिलाओं में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाता है सोमवार को सीएचसी में पहुंची गर्भवती महिलाओं की कोरोना जाँच और कोरोना का टीका कारण के बाद,ब्लड प्रेशर, एचआईवी ,आयरन की गोली और वजन की जांच की गई।वही चिकित्सक डॉ आदित्य राज, आरबीएस के चिकित्सक मनोरंजन सिंह,जीएनएम पूजा मणि, एएनएम सीमा रानी ने गर्भवती महिलाओं का जांच किया। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नही होने पर नाराजगी जाहिर किया।
एस एच-73 पर महावीर चौक पर बाइक दुर्घटना में रेल इंजन फैक्ट्री इंजिनियर घायल
बाइक दुर्घटना में मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री में कार्यरत इंजिनियर गंभीर रूप से घायल हो गए
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास अनियंत्रित वाहन से बचने के दौरान बाइक दुर्घटना में मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री में कार्यरत इंजिनियर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान सिवान जिले के सदर थाना क्षेत्र के करमुली गांव निवासी रामदरश चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार चौधरी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। घायल ने बताया कि वह मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री में क्वालिटी इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत हैं शनिवार को वह छुट्टी पर गये थे सोमवार को सिवान घर से ड्यूटी पर मढ़ौरा जा रहें थें कि मशरक महावीर चौक के पास सामने से आ रही अनियंत्रित वाहन से बचने में कुते से टक्कर हो गई जिसमें वह घायल हो गई।
ग्यारहवीं में नामांकन की दूसरी सूची जारी, अंतिम तारीख 17 सितंबर तक
11वी में नामांकन की दूसरी सूची जारी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक (सारण)। बिहार विधालय परीक्षा समिति के द्वारा 11 वीं में नामांकन और बारहवीं परिक्षा पत्र भरने को लेकर मशरक महाविद्यालय ने सूचना जारी करते हुए यह बताया है कि सत्र 2021-23 के 11वी में नामांकन की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। और 17 सितंबर तक सूची में शामिल छात्र और छात्राएं अपना नामांकन करना अनिवार्य समझे। मशरक महाविद्यालय मशरक में जारी प्रथम सूची के तीनों संकाय विज्ञान, कला तथा वाणिज्य में नामांकन हो चुकी है। जारी किए गए दूसरी सूची में नामांकन के लिए छात्रों को अपनी चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण का अंकपत्र एवं प्रवेश पत्र की दो-दो छायाप्रति, आधार, मोबाइल नंबर तथा ई मेल आईडी, बैंक अकाउंट नम्बर की दो-दो छायाप्रति देना अनिवार्य होगा। साथ ही कॉलेज के प्राचार्य श्री मंकेश्वर कुमार ने बताया कि सत्र 2020-22 के सभी विद्यार्थीयों के परिक्षा प्रपत्र लेट फाइन के साथ 17 सितंबर 2021 तक भरें जाएंगे। बिहार विधालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किए गए समय के अंदर 11 वीं की नामांकन और 12 वीं की परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसलिए जिस विद्यार्थीयों ने सत्र 2021-23 में ऑनलाइन आवेदन दिया था उनको दूसरी सूची के भी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर काॅलेज का नाम भेज दिया गया है। और कॉलेज के सुची पट्ट पर सूची भी जारी कर दी गई है। वे विद्यार्थी उस कालेज व स्कूल में नामांकन की प्रकिया करेंगें। वैसे छात्र और छात्राएं जिन्होंने इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। या किसी कारण से अभी तक नामांकन नहीं लिया है वैसे छात्र और छात्राएं मशरक महाविद्यालय मशरक में नामांकन के लिए तीसरी सूची जारी होने के बाद ऑनस्पाॅट नामांकन के लिए आवेदन दे सकते है।
डुमरसन गांव में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में तीन घायल
दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार पर सोमवार की सुबह दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान डुमरसन गांव निवासी ललन शर्मा का 40 वर्षीय पुत्र लखन शर्मा और कवलपुरा गांव निवासी लक्ष्मण साह का 18 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार साह,लघुनी गांव निवासी खदिक साई का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई। मामले में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आदित्य राज ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें तीनों घायल हो गए।
मशरक में चंवर में मछली पकड़ने गये युवक को खोजने गये भाई की डूबने से मौत
छोटे भाई को खोजने गये बड़े भाई की गहरे पानी में डूबने से मौत हो
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में सोमवार को मछली पकड़ने गये छोटे भाई को खोजने गये बड़े भाई की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी कमलदेव राम का 23 वर्षीय पुत्र अनुप कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मौके पर परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का छोटा भाई मछली पकड़ने के लिए चवर में गया था उसी को खोजने के लिए चवर में गया जहां जेसीबी मशीन के द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूब गया और उसकी वही पर मौत हो गई। गांव के लोगों ने मृतक को मशरक सीएचसी में लाया जहां चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा हैं और विवाहित हैं। इसकी पिछ्ले छ महीने पहले ही शादी हुई है। वही परिवार का कमाउ सदस्य था।
अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय विद्यालय मशरक में शिक्षा में नवाचार को लेकर ऑनलाइन गोष्ठी
केंद्रीय विद्यालय मशरक में आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक(सारण)आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए प्रारम्भिक शिक्षक पर्व श्रृंखला के तहत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत इनोवेटिव पेडलॉजी टू प्रोमोट इंजॉयएबल एंड एंगेजिंग लर्निंग विषय सेमिनार में केंद्रीय विद्यालय मशरक के छात्र छात्रा एवं शिक्षको ने भाग लिया। आभासी माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेते हुए कक्षाओं को जीवंत बनाने एवं पाठ को रोचक व व्यवहारिक बनाने के लिए नवाचारों का उपयोग करने पर बल दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय मशरक में नवाचार कौशल साधनों एवं शिक्षकों में कौशलता की कोई कमी नहीं है। अतः नवाचार माध्यमों के भरपूर सहयोग से देश के विकास रथ को अग्रसर करना है। इसमें छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों का भी सकरात्मक सहयोग आवश्यक होगा। बताते चले कि शिक्षा के विभिन्न आयामो से छात्र एवं शिक्षको को सहजता पूर्वक जोड़ आजादी के अमृत महोत्सव को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की ऑनलाइन शुरुआत की।
मशरक सीएचसी में एक्सरे ठप्प रहने से मरीज हलकान, जताया विरोध
मशरक सीएचसी में एक्सरे सेंटर का संचालन बराबर ठप्प रहने से आम से खास मरीज परेशान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक सीएचसी में एक्सरे सेंटर का संचालन बराबर ठप्प रहने से आम से खास मरीज परेशान हैं। सोमवार की सुबह से दर्जनों मरीज इलाज के लिए सीएचसी मशरक में आए जहां चिकित्सक ने एक्स-रे के लिए भेजा जहां घंटों बैठने के बाद मरीजों को एक्स-रे के लिए निजी संस्थानों की ओर दौड़ लगानी पड़ी जिससे मरीजों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लो वोल्टेज की समस्या से एक्स-रे सेवा बराबर ठप्प रह रही है। जिससे मरीजों को एक्स-रे के लिए निजी सेंटरो तक ले जाना पड़ रहा है। इलाज में निर्धन व लाचार मरीजों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है। सीएचसी में सोमवार को इलाज के लिए आयी मरीजों के परिजनों ने बताया कि एक्सरे सेवाएं बंद रहना अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों से आयी निर्मला देवी, रीता देवी, हिरामुन्नी देवी, मोबिना खातून, लखपति देवी सहित अन्य महिलाओं ने अपना विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़े
पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते इंद्रजीत सिंह ने थामा भाजपा का दामन
डिजिटल इंडिया में बांस का रेलिंग स्टेट हाइवे पर.खूब हो रही है डबल इंजन वाली सरकार की किरकिरी