मशरक की खबरें : पुलिस ने बंद मकान में चोरी कांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

मशरक की खबरें : पुलिस ने बंद मकान में चोरी कांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने शनिवार को चांद बरवा गांव में दो बंद मकान में हुएं चोरी कांड का खुलासा कर सफलता प्राप्त करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।वही दो फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते महीने पहले थाना क्षेत्र के चांद बरवा गांव में मोहन पांडेय पिता स्व रामकृपाल पांडेय और पप्पू पांडेय पिता स्व कल्पनाथ पांडेय के बंद मकान में चोरी की घटना का आवेदन पत्र दिया गया।

जिसमें मोहन पांडेय के आवेदन पर कांड संख्या 11/22 दर्ज कर अनुसंधान के लिए प्रशिक्षु दारोगा मुरारी कुमार और पप्पू पांडेय के आवेदन पर कांड संख्या 12/22 दर्ज कर अनुसंधान कर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को जांच के लिए सौप दिया गया। दोनों अधिकारियों ने जांच-पड़ताल के दौरान चांद बरवा गांव के ही प्रकाश पांडेय पिता अशोक पांडेय को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तों उसके द्वारा चोरी कांड का खुलासा किया गया ।

जिसमें उसी की निशानदेही पर बंसोही गांव निवासी रौशन लाल पिता अरूण श्रीवास्तव और चांद बरवा गांव निवासी टुनटुन पांडेय के घर से चोरी का लाखों रुपए का सारा सामान बरामद किया गया।घटना में गिरफ्तार प्रकाश पांडेय ने स्वीकारा कि टुनटुन पांडेय का दामाद धनंजय तिवारी पिता गौरी शंकर तिवारी जो गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी गांव का रहने वाला है उसी ने चोरी कांड का षड्यंत्र रच बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया और सामानों का बंटवारा तीनों के बीच कर लिया।

चोरी के दोनों कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और मुरारी कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान प्रकाश पांडेय को गिरफ्तार किया गया हैं उसी की निशानदेही पर रौशन लाल और धनंजय तिवारी के ससुराल के घर से चोरी का सारा सामान बर्तन,पानी का मोटर,स्टेपलाइजर,गैस सिलेंडर,चुल्हा बरामद कर लिया। मामलेे में फरार दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

रंगदारी मांगने को लेकर दो व्यवसायियों के बीच प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में दो व्यवसायियों के बीच रंगदारी मांगने के विवाद में मारपीट में थाना पुलिस ने दोनों व्यवसायियों से मिलें आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। देवरिया गांव निवासी मार्बल व्यवसायी रजनीश कुमार सिंह ने दिए आवेदन में बताया कि 2 फरवरी की रात्रि में मार्बल दुकान बंद कर घर जानें के दौरान रास्ते में हथियार से लैस होकर सोनू सिंह और मोनू सिंह अज्ञात चार शख्स के साथ उन्हें रोकर रंगदारी मांगने लगें और बोलें की यदि दुकान चलाना है तों रंगदारी देनी पड़ेगी।

वही हथियार के बल पर दुकान की बिक्री की गयी एक लाख नब्बे हजार रुपए और गले का चेन छीन लिएं और बोलें कि दुकान चलाना है तो रंगदारी देनी पड़ेगी।

वही देवरिया नहर पर नर्सिंग होम संचालक के पुत्र अभिमन्यु कुमार ने बताया कि उनके पिता चिकित्सक हैं और नर्सिंग होम चलातें हैं वही रजनीश सिंह समेत तीन शख्स अवैध शराब का धंधा करते हैं और नर्सिंग होम के पास शराब की भट्ठी बनाना चाहते हैं जिसका उन लोगों के द्वारा विरोध किया जाता है

जिसको लेकर 2 फ़रवरी को रजनीश सिंह बगल के गांव चरिहारा गांव निवासी राजीव सिंह उर्फ भुअर के साथ तीन लोग नर्सिंग होम से घर जानें के दौरान उन्हें हथियार के बल पर घेर लिया गया और बोलें की नर्सिंग होम चलाना है तो दस साल की रंगदारी देनी पड़ेगी।सभी क्विड कार बीआर 29 एके 2305 में सवार थें। वही जातें जातें उनकेे पाकेट में रखें बीस हजार छीन लिए गए। दोनों मामलों में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

 

मशरक में बाइक सवार ने बच्ची को मारा टक्कर,सदर अस्पताल छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास शनिवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल की पहचान चैनपुर गांव निवासी जितेंद्र महंतों की 3 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई।

मौके पर परिजनों ने बताया कि बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी कि बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर उसी रास्ते जा रहें बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े

क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी?

सरस्वती के पुत्र निराला का व्यक्तित्व विद्रोही और क्रांतिकारी था।

जरूरतमंदों को पढ़ाई की सामग्री दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है,कैसे?

आपका बच्चा पढ़ाई से जी चुराता है तो उसके अध्यनन कक्ष में करे ये काम…

आपका बच्चा पढ़ाई से जी चुराता है तो उसके अध्यनन कक्ष में करे ये काम…

Leave a Reply

error: Content is protected !!