मशरक की खबरें :  श्वेता कुमारी बनी  +2 की अध्यापिका

मशरक की खबरें :  श्वेता कुमारी बनी  +2 की अध्यापिका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिला के मशरक प्रखंड स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,मशरक की सामाजिक विज्ञान की  अध्यापिका श्वेता कुमारी का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीआरई-03 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अध्यापिका के पद पर इतिहास विषय में हुआ है।

बिहार लोक सेवा द्वारा आयोजित टीआरई-03 के अन्तर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय   में चयनित होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार,संजय कुमार सिंह,अरुण कुमार,विजय कृष्ण त्रिपाठी,अरविन्द कुमार सिंह,शत्रुघ्न कुमार,विनय कुमार सिंह,रामप्रवेश पंडित,दुर्गा प्रसाद,महेश कुमार पोद्दार,प्रभात चन्द्र भूषण,राजेन्द्र कुमार आदि शिक्षकों ने इन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है ।

वहीं दूसरी ओर श्वेता कुमारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों एवं गुरु जनों को दिया है,जिन्होंने इस सफलता हेतु उन्हें प्रेरित किया।श्वेता कुमारी इस विद्यालय में टीआरई-01 के अन्तर्गत सामाजिक विज्ञान विषय में विद्यालय अध्यापिका के पद चयनित होकर नवंबर,2023 से अद्यतन कार्यरत हैं।इन्होंने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा,बिहार माध्यमिक पात्रता परीक्षा एवं राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में भी उत्तीर्णता प्राप्त कर चुकी हैं।

बहुआरा में होंगा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के बहुआरा गांव में काली मंदिर परिसर के पास स्वास्थ्य उप केंद्र (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसको लेकर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के क्षेत्र में बहुआरा काली मंदिर के पास खाता नम्बर -75 खेसरा नंबर 495-96 रकबा – 71 डिसीमिल पर स्वास्थ्य उप केंद्र (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तरों पर स्वास्थ्य सेवाएं सदृढ़ कर रहीं हैं जिससे गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं गांव में ही उपलब्ध हो जाएंगी। इस केंद्र पर सीएचओ तैनात किए जाएंगे साथ ही सभी प्रकार की जांच और दवाएं उपलब्ध रहेंगी। आपकों बता दें कि बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने विभाग को पत्र लिखा था। विभाग द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। विधायक के इस प्रयास की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

 

 

ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण में लगाया अनियमितता का आरोप, बीडीओ को ज्ञापन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के सेमरी पंचायत में बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरते जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच बीडीओ पंकज कुमार ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने संवेदक पर घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि सेमरी पंचायत में करोड़ों की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन प्ंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण में घटिया स्तर का निर्माण कार्य धड़ल्ले किया जा रहा है। पंचायत के ग्रामीणों ने विभाग के संवेदक पर निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी राशि के बंदर बांट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों में मनोज सिंह, रविन्द्र सिंह, राकेश सिंह,रामबालक सिंह, कामेश्वर सिंह,संजय सिंह,रमण सिंह,बिनोद सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि उक्त पंचायत सरकार भवन के निर्माण से पंचायत के ग्रामीणों को फायदा होगा, लेकिन जिस तरह से इसका निर्माण किया जा रहा है, उस से यह पंचायत सरकार भवन ज्यादा दिन नहीं टिक सकेगा। उन्होंने कहा कि जब हमने इस बारे में संवेदक के मुंशी और वहां मौजूद उनके सहयोगियों से इस बात की जानकारी लेनी चाही तब वह उल्टे ग्रामीण से दुर्व्यवहार करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के सहयोगी कहा कि जिनको कहना है कह दीजिये कुछ बिगड़ने वाला नहीं है‌। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग को इसकी जानकारी देकर निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई की जाएंगी।

 

 

कुशल युवा योजना की जानकारी देने के लिए होगा प्रचार-प्रसार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बिहार राज्य सरकार की ओर से चलाई जाने वाली कुशल युवा कार्यक्रम की सफलता के लिए मशरक बीडीओ पंकज कुमार ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में विकास मित्र और कम्प्यूटर शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बीडीओ पंकज कुमार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा योजना की जानकारी लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने के लिए अपील की। बीडीओ ने बताया कि सभी विकास मित्र और कम्प्यूटर शिक्षक कुलश युवा कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देंगे क्यूंकि इसमें ग्राफ नीचे हैं। सभी पंचायतवार कम से कम 40 आवेदन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र छपरा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, महाराष्ट्र एटीएस ने 16 नागरिकों को पकड़ा; ऐसे छिपाई पहचान

सीवान : कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के बैनर तले आयोजित शिविर में शामिल होकर लाभों के बारे में जानने लगे है मजदूर

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के अंतिम शव यात्रा मे शामिल हुए सीवान कांग्रेस नेता अजीत उपाध्याय

 सीवान की खबरें : अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा

रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर बना कचड़ा घर,सुधि लेने वाला कोई नहीं

Leave a Reply

error: Content is protected !!