मशरक की खबरें :  दो बाइक की टक्कर में दो घायल

मशरक की खबरें :  दो बाइक की टक्कर में दो घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक – महम्दपुर एन एच 227ए पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास शनिवार को दो बाइक की टक्कर में दो घायल को इलाज के लिए थाना पुलिस गश्ती दल ने भर्ती कराया जहां घायलों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी स्व सिगासन राय का 45 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद राय और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी केदार भगत का 25 वर्षीय पुत्र राम बाबू भगत के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार कर घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बंगरा काली स्थान के पास दोनों बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए मौके पर थाना पुलिस गश्ती दल की मदद से इलाज के लिए ले जाया गया।

 

 

मशरक में घोघाड़ी नदी में डूबे बच्चे की एसडीआरएफ की टीम ने की खोजबीन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली खुशी साह के टोले में घोघाड़ी नदी में डूबे बच्चे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी रहीं पर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल पाया। सीओ रविशंकर पांडेय और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, अंचल निरीक्षक सैफुल्लाह रहमानी की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम शनिवार को पूरे दिन घोघाड़ी नदी में खोजबीन करती रहीं।

आपकों बता दें कि शुक्रवार की सुबह पिता इमरान हुसैन के शौच करने जानें के दौरान पीछे से साथ गया 3 वर्षीय पुत्र चांद मोहम्मद वही पर घाट पर पैर फिसलने से घोघाड़ी नदी के गहरे पानी में डूब गया। डूबने की खबर लगते ही परिजनों में चित्कार मच गया वही मौके पर बहरौली मुखिया के मार्गदर्शन में ग्रामीणों और मल्लाह के द्वारा घोघाड़ी नदी के गहरे पानी में उतर खोजबीन शुरू की गई पर कोई पता नहीं चल पाया वही शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने घोघाड़ी नदी में खोजबीन शुरू की पर कोइ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़े

क्या भारत को बदनाम करने के लिए विश्व भूख सूचकांक की रैंकिंग जारी की गई है ?

महावीरी विजयहाता ने क्षेत्रस्तरीय गणित-विज्ञान मेले में भी मचाई धूम

पदाधिकारियों की उपस्थिति में बीज वितरण का हुआ शुभारंभ

असम में आतंकी संगठन AQIS सक्रिय, गजवा-ए-हिंद लागू करना है मकसद-गृह मंत्रालय

सलेमपुर में गंडक नदी में  18 वर्षीय किशोरी  डूबी,  शव की खोज जारी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!