मशरक की खबरें ः बाइक दुर्घटना में दो महिला घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक स्टेशन रोड में बाइक पर सवार के द्वारा सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर तेजी से बाइक चलाने के दौरान पीछे बैठी दो महिला गिर गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती करायी जहां उनकी पहचान तरैया थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी मो
कासिम की 60 वर्षीय पत्नी हाजरा बेगम और मुमताज आलम की 32 वर्षीय पत्नी जुलेखा प्रवीण के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभय कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मामला है कि घायल दोनों महिला बाइक पर पीछे बैठ मशरक आयी थी कि सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर तेजी से पार करने पर दोनों महिला सड़क पर ही गिर पड़ी और घायल हो गई।
मशरक थाना परिसर में लगा जनता दरबार,4 मामलों का हुआ निष्पादन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना परिसर में शनिवार को भूमी विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार की देख-रेख में 1 मामले का निपटारा किया गया। कुछ मामलों को जांच पड़ताल के लिए रखा गया। वहीं कुछ मामलों में विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत कर अगले जनता दरबार में आने का आदेश जारी किया गया। साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी लोगों से गांवों में शांति बनाए रखने को कहा गया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार के जनता दरबार में 2 नये मामले आए वही पहले से 4 पुराने मामले लंबित थें जिनमें नये मामले में 1 मामले का निपटारा किया गया।
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
पोषण माह अभियान के तहत शनिवार को मशरक बाजार क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। पोषण रैली में महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी,अमृता कुमारी के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर चौंक से निकली जो महावीर चौक होते हुए बाजार क्षेत्र में गयी। महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार लेना आवश्यक है। इसमें हरी सब्जियां, दाल व अंकुरित दाल लेनी चाहिए। इससे शरीर को आवश्यक तत्व मिलते हैं और शरीर स्वस्थ रहता है। इस अभियान में आंगनबाड़ी केंद्रों में अलग-अलग कार्यक्रम कर महिलाओं को पोषण का महत्व बताया जा रहा है। मौके पर सेविका मधु रानी सिन्हा,मीरा देवी, रिंकू देवी,तेतरा सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी,किरण देवी समेत दर्जनों सेविकाओं ने पोषण जागरूकता अभियान में भाग लिया।
यह भी पढ़े
कानूनी प्रणाली का भारतीयकरण समय की जरूरत, सुलभ और प्रभावी बनाना महत्वपूर्ण : CJI रमना
वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, प्रशासन द्वारा जारी की गई है हेल्पलाइन नम्बर
टीकाकरण के महाअभियान में अमनौर में छः हजार आठ सौ लोगो को लगी टीका
हथियार के बल पर अपराधियो ने गोसी अमनौर नहर के पास बाइक व पैसा लुटा