मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बाइक दुर्घटना में दो युवकों को सोमवार की शाम घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान मशरक थाना क्षेत्र धरमासती गंडामन गांव निवासी लालबाबू प्रसाद यादव का 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और योगेन्द्र प्रसाद यादव का 29 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर पानापुर रिश्तेदारी से वापस घर आ रहें थें कि चैनपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिसमें दोनों घायल हो गए।
दो लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव की विवाहिता महिला को सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला गांव में दहेज में नगद दो लाख रुपए नही देने पर मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। मामले में विवाहिता महिला ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया। दिए आवेदन में विवाहिता महिला अंशु कुमारी पिता अच्छेलाल मांझी गांव मदारपुर ने बताया कि उसकी शादी सिवान जिले के बसंतपुर थाना के शहरकोला गांव निवासी दीपू मांझी से 30 जून 2020 को हुई। उसके पिता ने दहेज में बाइक,आभूषण, फर्नीचर समेत छ लाख रुपए दिए गये। वही शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज में दो लाख रुपए और लाने का दबाव दिया जानें लगा। मांग नही पूरा होने पर पति,ससुर,देवर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
सीएचसी मशरक में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में आयोजित शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
मौके पर डॉ आशीफ इकबाल समेत महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच में सहयोग किया। इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई।
शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन की गोली लेने की सलाह दी गई।
यह भी पढ़े
सांसद महोदय से मिलकर सुनाई अपनी व्यथा
सरपंच संघ की हुई सांगठनिक बैठक, अध्यक्ष मनोनीत झगरु यादव तो अरविंद बने उपाध्यक्ष
भगवानपुर हाट की खबरें ः प्रखड में फिर पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले, प्रशासन अलर्ट
बीडीओ ने नवनिर्वाचित मुखिया के साथ बैठक कर पंचायत के विकास योजनाओं की जानकारी दी