मशरक की खबरें : जंक्शन परिसर से अचेत वृद्ध महिला की सीएचसी में मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक जंक्शन परिसर से एक अज्ञात वृद्ध महिला को आरपीएफ टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत वृद्ध महिला की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव निवासी त्रिभुनाथ राय की 65 वर्षीय पत्नी रेशमी देवी के रूप में हुई। आरपीएफ प्रभारी मशरक जंक्शन रमेश करक्कटा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल एम प्रसाद ड्यूटी पर थे कि प्लेटफार्म पर वृद्ध महिला अचेतावस्था में पड़ी थी। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला छठ के दिन से घर से लापता थी। वहीं दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मृतक वृद्ध महिला को 3 पुत्र और 4 पुत्री हैं।
शिविर में हुआ गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सीएचसी मशरक पर प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र की करीब 150 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा दवाइयां भी दी गईं। शिविर में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हर महीने दो शिविर लगाए जाते हैं। उन्होनें कहा कि कोशिश करें कि जब भी संभव हो आप स्वस्थ, संतुलित आहार ही खाएं। रोजाना कम से कम पांच हिस्से फल और सब्जियां स्टार्चयुक्त भोजन जैसे चावल, रोटी, ब्रेड और पास्ता आदि का शामिल करे।
यह भी पढ़े
अमनौर की खबरें : चार मोबाइल तीन बाइक के साथ पुलिस दो चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जायेगा
सारण के अमनौर में राज्यस्तरीय प्रधानमंत्री ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन