मशरक की खबरें ः आम के पेड़ से फल तोड़ने के दौरान युवक गिरा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः
सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक युवक को गंभीर रूप से घायल हालत में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी राम कुमार रावत का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद एक पैर व कमर में फ्रैक्चर की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में घायल के परिजनों ने बताया कि युवक आम के पेड़ से आम का फल तोड़ने को चढ़ा और उचाई से पैर फिसलने से गिर गंभीर रूप से घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहा से बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
युवती एवं उसकी मां के साथ सौतेली मां के परिजनों ने की मारपीट
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः
मशरक के सोनौली गांव में युवती एवम उसके मां के साथ सौतेली मां के परिजनों ने गाली गलौज एवम मारपीट कर भगा दिया। जख्मी युवती नसीमा खान एवम उसकी मां अंसरी बेगम ने मशरक सीएचसी में उपचार कराने के बाद मशरक पुलिस को घटना की लिखित जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई। दिए गए आवेदन में सोनौली निवासी नसीमा खान ने बताया है कि वो कोलकता में इंडिगो एयरलाइंस में सीनियर केबिन एटेंडेंट के पद पर कार्यरत है । छुट्टी में मां के साथ घर आई तो घर में पूर्व से रह रही मेरी सौतेली मां के बेटी दामाद पुराने पैतृक घर को दखल कर तुड़वा कर नया घर बना रहे थे । जब हमलोग इसे लेकर पूछताछ किए तो पप्पू खान एवम मुस्लिम खान ने गाली गलौज करते हुए दोनो मां बेटी के साथ मारपीट करने लगे। पप्पू खान ने मेरे जेवर छीन लिया । धक्का देकर घर से बाहर कर भाग जाने को कहा । उसी वक्त गांव के अरशद इमाम मनौवर खान एवम मंजर खान पहुंच अनलोगो के साथ मिलकर जख्मी हालत में घर से भगा दिया। नसीमा खान एवम उसकी मां घटना के बाद काफी सहमी हुई इलाज कराने के बाद मंगुरहा गांव अपने रिश्तेदार के घर गई । इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की।
जमीन विवाद में मां बेटी के साथ मारपीट , प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः
मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में जमीन विवाद को लेकर मां बेटी के साथ मारपीट कर जख्मी करने की घटना हुई है। पीड़िता नंदलाल महतो की पत्नी हेवानती देवी ने मशरक थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि अपने दरवाजे कर काम कर रही थी तभी आनंदी महतो , मुन्ना महतो , अर्जुन महतो , रीमा कुमारी, राजकुमार महतो , पति कुमारी , पूजा कुमारी एवम उर्मिला कुमारी लाठी , डंडा लेकर पहुंच गाली गलौज कर यह कहते हुए भगाने लगे कि यह जमीन तुम्हारा नहीं है। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया । बचाव करने आई पुत्री सिंकु कुमारी को भी पीटकर जख्मी कर दिया। दर्ज कराई में प्राथमिकी में सभी आरोपी अभियुक्त बनाए गए है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मशरक में अलग-अलग गांवों से चार बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से चार बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला सामने आया हैं। मामले में थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।सेमरी गांव निवासी बिनोद कुमार पिता सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि वे यदु मोड़ पर किराना सामान खरीद रहे थें उसी दौरान उनकी बाइक बीआर 31 एबी 1048 चोरी कर ली गई वही सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका कला गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी पिता अता अंसारी ने बताया कि वे मगुरहा गांव में शादी समारोह में गये थें वही पर खाना खाकर वापस आने पर बाइक बीआर 29 एबी चोरी कर ली गई।वही पदुमपुर गांव निवासी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बाइक बरामदे में खड़ी की गई थी और सभी लोग घर सो रहें थे सुबह उठकर देखा गया तों बाइक चोरी कर ली थी।वही बंगरा गांव निवासी टूना कुमार पिता स्व धुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनको दहेज में ग्लैमर बाइक बीआर28 भी 7432 मिला है जो गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के झझवा गांव निवासी नंद किशोर ठाकुर की पुत्री रेखा कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड है जो बंगरा उनके दालान में खड़ी थी कि चोरी कर ली गई। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
चिकित्सक के गलत प्लास्टर करने से बच्ची का हाथ हुआ टेढ़ा, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव निवासी योगेन्द्र भगत के 9 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी का बीते साल दिसम्बर माह में बांस की सीढ़ी से गिरने के कारण हाथ टूट गया था। बच्ची के पिता बेटे को लेकर इलाज के लिए डुमरसन राजापट्टी पुरानी पोस्ट ऑफीस के सामने डॉ एस एन पाण्डेय के ले गये।
परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची के इलाज के लिए मोटी रकम लेकर गलत ढंग से प्लास्टर कर इलाज कर दिए।वही बाद में पता चला कि चिकित्सक झोला छाप है और फर्जी डिग्री का बोर्ड लगाकर रोगियों का गलत ढंग से इलाज करते हैं एक महीने बाद जब बच्ची का प्लास्टर कटवाया तों देखा कि मेरी पुत्री का हाथ ठीक नहीं हुआ है और वह हाथ टेढ़ा हो गया है।जब पुत्री का हाथ ठीक कराने चिकित्सक के यहां गया तो गाली ग्लौज करते हुए मारपीट कर भगा दिए।मामले में मंगलवार को बच्ची और पिता ने थाना पुलिस को आवेदन दिया, थाना पुलिस दिए आवेदन पर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें ः पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
रामदेव वर्मा को बिहार सरकार ने मरणोपरांत उचित सम्मान नहीं दिया
लक्ष्मीपुर फ्लाईओवर के नीचे अज्ञात महिला का मिला शव, गला रेतकर की गई है हत्या
सुरक्षा का तीसरा टीका लेने में 45 प्लस वाले अधिक सक्रिय
कोविड टीकाकरण: पहले व दूसरे डोज के बाद समय पर लें बूस्टर डोज
सिधवलिया की खबरें : बरहिमा मोड़ के पास सवारी बस के उप चालक से मारपीट कर बीस हजार नगदी रुपया छीना