मशरक की खबरें : प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकाल घर जा रहें वृद्ध से देशी कट्टा के बल 40 हजार की लूट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महमदपुर एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के पास गुरूवार की दोपहर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के रूपये निकासी कर घर जा रहे वृद्ध को दो बाइक सवार देशी कट्टा से लैश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव निवासी छबीला प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद हैं। वृद्ध ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त में चालीस हजार रुपए निकाल पाकेट में रख कर ऑटो से महादेवा ब्रह्म स्थान पर उतरे वही पर खड़ी अपनी साइकिल पर सवार होकर घर एकावना के लिए चले कि कुछ ही दूरी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने देशी कट्टा भिड़ा कर पाकेट से चालीस हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित के द्वारा थाना पुलिस को सुचना देने की बात बताई।
रक्सौल से भोपाल जा रही 27 लाख रुपए का रिफाइंड लदी ट्रक की लूट
मशरक पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, चालक सह ट्रक मालिक हिरासत में
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
नेपाल से रक्सौल होते हुए भोपाल के लिए रिफाइंड लदी ट्रक मशरक के राजापट्टी सिसई नहर के पास से लूट ली गई। ट्रक लूटने की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्टर गोविंदा कुमार शिव शक्ति प्राइवेट घी उद्योग ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मौके पर डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा एवम थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने ट्रांसपोर्टर एवम ट्रक चालक से गहन पूछताछ कर जांच में जुटे। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव निवासी ट्रक मालिक सह चालक मनोज तिवारी ट्रक पर 15 सौ टीन पाम ऑयल जिसकी कीमत 27 लाख रुपया है। लेकर नेपाल से रक्सौल होते हुए महमदपुर मशरक होते हुए भोपाल के लिए चले। जिसे मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी के पास ट्रक लूटने की घटना होने की बात चालक द्वारा बताई गई है । पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है । लूट की घटना संदेहास्पद होने की भी चर्चा है जिसमे मशरक होकर भोपाल जाने का रास्ता ही नहीं है । ऐसे में महम्दपुर मोड़ से मशरक के रास्ते ट्रक क्यों आई इस बिंदु पर पुलिस जांच में जुटी है। वही ट्रक चालक को थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
ग्रामीण आवास सहायक को असमाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया घायल
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावना
दुष्कर्म के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पीड़िता ने हसनपुरा थानाध्यक्ष पर गाली देने का लगाया आरोप।
पेशकार की पत्नी की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
पूर्व प्राचार्य स्व पंडित भरत मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई