मशरक की खबरें :   नई दिल्ली से समस्तीपुर घर जा रही महिला छपरा में हुई गुम , आरपीएफ ने मशरक में किया बरामद

मशरक की खबरें :   नई दिल्ली से समस्तीपुर घर जा रही महिला छपरा में हुई गुम , आरपीएफ ने मशरक में किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

पूर्वोत्तर रेलवे के आरपीएफ की ओर से रेल संपति और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। वही इसमें सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मशरक जंक्शन रेलवे स्टेशन के आरपीएफ कार्यालय में कार्यरत जवानों ने पिछले एक सप्ताह पहले से गायब महिला को मशरक जंक्शन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। गुम महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई गई।

घटना के बारे में मशरक जंक्शन आरपीएफ चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल लालबाबू प्रसाद और साहुलाह के द्वारा महिला को मशरक जंक्शन पर उतरते और भटकते हालत में अकेली पाया गया जिसमें हेड कांस्टेबल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला की पहचान आरपीएफ व्हाट्सएप ग्रुप में गुम महिला से की गयी और तत्परता दिखाते हुए गुम हुए महिला को परिवार से मिला दिया है।

 

गुम महिला की पहचान समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुसेहुपुर वार्ड-8 निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी सुंदरी कुमारी के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि महिला नई दिल्ली से दरभंगा छपरा स्पेशल 02570 ट्रेन से समस्तीपुर जा रहीं थीं कि वह छपरा जंक्शन पर ट्रेन से गुम हो गई मौके पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई।

वही शिकायत दर्ज होने पर रेल इंस्पेक्टर आरपीएफ छपरा मुकेश कुमार सिंह ने गुम महिला का फोटो रेलवे आरपीएफ व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर खोजबीन शुरू कर दी। जो मशरक आरपीएफ जवानों के द्वारा बरामद कर ली गई। वही मशरक जंक्शन आरपीएफ चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने समस्तीपुर में परिजनों को सूचना दी और मौके पर पहुंचे परिजनों को कागजी कार्रवाई करते हुए महिला को सौंप दिया। महिला को सुरक्षित पाकर उक्त महिला के पति और परिजन काफी प्रसन्न दिखे तथा आपीएफ मशरक की टीम द्वारा किये गए इस प्रयास की काफी प्रशंसा की।

यह भी पढ़े

हरेक बेरिया राम राम गावेला हमार योगिया…

अमनौर की खबरें :  गोसी अमनौर के ऋशु ने सीबीएसई के 10वी बोर्ड में 90.2 प्रतिशत अंक लाकर गांव का नाम किया रौशन

मशरक की खबरें –  कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त  

IB 71 Movie Review: असल घटनाओं पर आधारित विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 में कुछ है खास तो कुछ में खायी मात

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!