मशरक की खबरें : ऑटो सवार जीविका दीदी से महिलाओं ने ठगे रूपये
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर मंगलवार को ऑटो में सवार जीविका दीदी से महिलाओं के एक ठग गिरोह ने ग्यारह हजार रुपए नगदी उनकी बैग से निकाल लिया। वही ऑटो से उतरने के दौरान जीविका दीदी के किराए देने के दौरान राज खुला और आस पास के लोगों ने ऑटो में सवार कुछ महिलाओं को दबोच लिया।
जिसके पास से जीविका दीदी के गायब ग्यारह हजार रुपए बरामद किया गए। जीविका दीदी की पहचान बहरौली पांडेय टोला गांव निवासी दीना नाथ साह शिक्षक की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई।
वह जीविका दीदी के रूप में कार्यरत हैं। जीविका दीदी ने बताया कि वह देवरिया से ऑटो में सवार होकर मशरक कार्यालय आ रही थी उसी ऑटो में पहले से कुछ महिलाएं सवार थी जिन्होंने चलती ऑटो में उसके बैग में रखे ग्यारह हजार रुपए नगदी निकाल लिए।
महावीर चौक पर जब वह उतरी तो किराया देने के लिए बैग में हाथ डाला तो रूपये गायब थें मौके पर हल्ला मचाने पर आस पास के लोगों ने महिलाओं से कराई से पूछताछ की तो महिलाओं ने ग्यारह हजार रुपए दे दिया। मौके पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने मामलेे में समझौता करा मामलेे को रफा-दफा कर दिया।
मशरक में जमीनी विवाद में पलानी में लगाई आग, पुलिस जांच पड़ताल शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव से अखिलेश कुमार ओझा पिता स्व रामजन्म ओझा के द्वारा मंगलवार को थाना पहुंच अपनी पलानी में जमीनी विवाद में पट्टीदारों के द्वारा आग लगाने का आवेदन दिया। मौके पर अखिलेश कुमार ओझा पिता स्व रामजन्म ओझा ने बताया कि उनके घर पर नही रहने के दौरान पट्टीदार राजाराम ओझा समेत तीन
लोगों ने उनकी पलानी में आग लगा थी आग से पलानी समेत बिछावन, अनाज समेत भूसे से भरी बेरी जलकर राख हो गई। घटना 26 जनवरी की बताई जा रही है। वही उन्होंने बताया कि पट्टीदार से पहले भी जमीनी विवाद में मारपीट की जा चुकी है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस और एएलटीएफ टीम ने छापेमारी कर 200 लीटर महुआ फास नष्ट किया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने एएलटीएफ टीम के साथ थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम गांव में मंगलवार को छापेमारी कर देशी शराब बनाने के लिए तैयार 200 लीटर महुआ पास नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ दारोगा मो फूलहसन के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई तो खेतों और जंगलों में अवैध तरीके से देशी शराब बनाने के लिए महुआ फास गैलनो में भरकर खेतों में गढ़े को छुपा दिया गया था जिसमें 200 लीटर महुआ पास बरामद कर उसे विनष्ट कर दिया गया। शराब निर्माण करने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
स्टेशन के पार्सल गोदाम से लाखों आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद,क्यों?
नियमित टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने में आशा सुल्ताना खातून ने पेश की जागरूकता की मिसाल
केंद्रीय बजट 2022 ने किया उम्मीद लगाए आम जनों के साथ छलावा
बीडीसी के बैठक में यूरिया ,आंगनवाड़ी का छाया रहा मुदा