Breaking

मशरक  पुलिस ने  हेलमेट नहीं पहने व्‍यक्ति को  लखनपुर गोलम्बर पर सिर पटक फोड़ दिया सिर, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क किया जाम

 

मशरक  पुलिस ने  हेलमेट नहीं पहने व्‍यक्ति को  लखनपुर गोलम्बर पर सिर पटक फोड़ दिया सिर, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क किया जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर बाइक की चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने बेरहमी की हद पार कर दी। पुलिसकर्मी ने हेलमेट बिना पहने बाइक चला रहे एक युवक का डंडे से सिर फोड़ दिया। घायल युवक को इलाज के लिए निकटतम बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

वही पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 227 ए राम जानकी पथ को लखनपुर गोलम्बर को जाम कर दिया और बाइक चेकिंग अभियान में लगी गश्ती गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे मुख्य सड़क पर लंबी वाहनों की कतार लग गई। वही उसी दौरान शराब के नशे में एक शख्स के द्वारा आक्रोशित लोगों को कुछ कहने पर लोग भड़क उठे, और उक्त शख्स को थानाध्यक्ष के सामने ही मारपीट करने लगें मौके पर घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने दल बल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आवागमन चालू कराया।

वही थानाध्यक्ष ने पुलिस जवान पर कारवाई करने का भरोसा दिलाया। मामले में परिजनों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव निवासी अमित कुमार सिंह पिता कृष्णा सिंह हैं। घर में शादी समारोह था उसी में आए रिश्तेदार सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी राणा प्रताप सिंह पिता स्व राम दर्द सिंह को छोड़ने बाइक पर सवार होकर मशरक के राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर छोड़ने जा रहा था कि लखनपुर गोलम्बर पर बाइक चेकिंग में लगें पुलिस जवान ने सर पर वार कर दिया जिसमें युवक का सर फट गया। वही थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने पुलिस जवान पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

 

33 केवी मशरक फीडर में विद्युत आपूर्ति दो दिन रहेगी बाधित

सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक विधुत आपूर्ति रहेंगी बंद

 

33 केवी मशरक ग्रिड में 26 एवम 27 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा। उक्त जानकारी कनीय विद्युत अभियंता संचरण अवर प्रमंडल, मशरक अमित कुमार ने दी। अभियंता ने बताया कि टावर एवम कंडक्टर मेंटेंडेंस वर्क को लेकर निर्धारित अवधि तक विद्युत शट डाउन होने के कारण संपूर्ण मशरक फीडर शट डाउन रहेगा। दो दिन लगातार इस अवधि में टावर लोकेशन नंबर 150 एवम 151के बीच कार्य होगा । सुरक्षा को लेकर मशरक ग्रिड में निर्धारित अवधि तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय अभियंता ने उपभोक्ताओं से विद्युत आधारित आवश्यक कार्य सोमवार एवम मंगलवार को प्रात 7 बजे के पूर्व निष्पादित करने की अपील की है। वही उन्होंने पीने के पानी का भंडारण क्षमता के आधार पर कर लेने का आग्रह किया।

यह भी पढ़े

नीट परीक्षा मे 647 अंक लाकर आसिफ ने नाम किया रौशन 

टोका फंसा बिजली जला रहे तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

जब समाजसेवी ने खुद उठा ली कुदाल ….

तपने के बाद निखरती है ‘ग्रीन डायमंड’,कैसे?

मांझी की खबरें *  कृषि विज्ञान केंद्र में दूध प्रसंस्करण एवं इसके उत्पाद विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

साइबर थाना में दर्ज प्रथम कांड का उद्भेदन, झारखंड के गिरिडीह और लातेहार जिला से 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!