मशरक पुलिस ने शराब से भरा ऑटो और तीन बाइक किया जप्त, धंधेबाज फरार

मशरक पुलिस ने शराब से भरा ऑटो और तीन बाइक किया जप्त, धंधेबाज फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कुशवाहा टोला गांव में सोमवार को ऑटो के छत में तहखाना बनाकर बीआर 29 एम 4896 के नम्बर वालें ऑटो से कुशवाहा टोला में शराब की डिलीवरी देने के दौरान तीन बाइक को जप्त कर लिया गया। जांच-पड़ताल में ऑटो में 560 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब की डिलेवरी होने वाली है तों दारोगा राजेश कुमार रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी की गई तों कुशवाहा टोला गांव में ऑटो खड़ी थी जिसे जप्त कर दिया गया वही उसी जगह से तीन बाइक बीआर 31एबी 1294,बीआर 04 एस 6063 और यूपी 40 डी 1804 भी जप्त की गई।

वही जांच-पड़ताल की गई तों ऑटो में छत के उपर तहखाना बनाकर शराब रखी गई थी उसी ऑटो के तहख़ाने से शराब निकाल तीनों बाइक पर लोड किया गया था। पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। बरामद शराब 105 लीटर हैं। वही मामलेे में जांच-पड़ताल की गई तो शराब धंधेबाज की पहचान ऑटो चालक बेग छपरा गांव निवासी राहुल सिंह पिता मनोज सिंह,उसी गांव का पवन सिंह पिता मैनेजर सिंह, कुशवाहा टोला निवासी राजू कुशवाहा पिता स्व सवलिया कुशवाहा और तख्त गांव निवासी मिंटू कुमार पिता स्व शिव कुमार गुप्ता के रुप में हुई।

जांच-पड़ताल में पता चला कि राहुल सिंह की ऑटो में पवन सिंह की मदद से यूपी से शराब लायी गयी थी और खुदरा बिक्री के लिए राजू कुशवाहा और मिंटू गुप्ता को डिलेवरी की जा रही थी। मामलेे में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़े

आसिया खातून निर्विराध चुनी गयी  हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख 

बेदाग रहा Arun Jaitley का राजनीतिक सफर,कैसे?

क्या हैं ब्रेन ड्रेन को रोकने के उपाय?

टाइफून राय द्वीप समूह से टकराने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है।

ओलिव रिडले’ कछुए की कहानी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!