मशरक पुलिस इंस्पेक्टर ने मासिक बैठक में अपराध नियंत्रण किया चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक अंचल थाना कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की । बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी लंबित कांडो का निष्पादन ससमय करने का निर्देश देते हुए थानाक्षेत्र में अमन चैन एवं शांति बहाल करने पर बल दिया। जिसमें सघन वाहन जाच , शराब बंदी अभियान को कारगर बनाने एवं जमीनी विवाद सम्बंधित मामलो पर विशेष ध्यान देने की बात कही।बैठक में मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ,पानापुर थानाध्यक्ष मो जकारिया , तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह , इसुआपुर थानाध्यक्ष उपस्थित रहे । इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष जरूर ध्यान दें कि किसी भी घटना में किसी निर्दोष को फंसने नहीं दिया जायेगा और दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा। पुलिस निरीक्षक ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि लंबित कांडों के निबटारे में तेजी लायें। उन्होंने कहा की इस कार्य में उनसे जो भी सहायता चाहिए उसके लिए वह सदैव तैयार हैं।अवैध शराब और अवैध शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखे। का निर्देश सभी को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री और आवग पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाएं जानें का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े
स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पहली पुण्यतिथि कल 4 अगस्त को मनायी जाएगी
भगवान परशुराम की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा, एसपी से लेकर डीजीपजी तक पहुंचा
कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को प्रदान की गई अनुग्रह अनुदान की राशि
शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का प्रयास कर रहे हैं बीएचएम अजय कुमार
रघुनाथपुर विधायक ने डॉ महेंद्र कुमार के कार्यो से खुश होकर प्रशस्ति पत्र दिया