मशरक पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, वसूलें 7हजार जुर्माना, वाहन चालकों में मचा हड़कंप |
श्रीनारद मीडिया विक्की बाबा, मशरक, सारण
सारण में मशरक थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण और सड़कों पर यातायात नियमों के तरह सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया। जिसको लेकर थाना परिसर सड़क पर ही सघन बाइक चेंकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश यादव, हरिनन्दन गोस्वामी, प्रमोद कुमार एवं डीएन राम दलबल के साथ बिना मानक के चलने वाले करीब दो दर्जन वाहनों को पकड़़ जुर्माना लगाया। पुलिस द्वारा थाना के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चला बिना मानक के वाहन चलाने वाले चालकों को सबक सिखाया तथा उनपर आर्थिक जुर्माना लगाया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने करीब दो दर्जन बाइक को पकड़ा। जिनके चालकों द्वारा बगैर मानक पूरा किये वाहन चलाया जा रहा था। किसी के पास डीएल नहीं था तो किसी के वाहन के कागजात पूरे नहीं थे। इस दौरान पुलिस ने इन वाहन चालकों से सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाने से दुपहिया चालकों में हड़कंप मचा रहा।
कई वाहन चालक पुलिस के अभियान को देख दूसरे रास्ते से निकल भागे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह रूटिंग जांच है। अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों पर विशेष नजर रखने के लिए सघन वाहन चेकिंग लगातार चलेगा।
- यह भी पढ़े….
- सारण न्यूज चैनल के प्रयास से खोया हुआ छोटा सा बच्चा मिला, परिजनों में खुशी का माहौल
- बचाव की सावधानी ही अस्थमा से लड़ने का बेहतर उपाय: डॉ अविनाश चन्द्र
- रघुनाथपुर के राजपुर में कलश यात्रा के साथ ही आरम्भ हो गया नवदिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ
- डेनमार्क के PM को भी भेंट किया ये खास तोहफा