मशरक में हत्याकांड के 9 आरोपी के घर पर मशरक पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

मशरक में हत्याकांड के 9 आरोपी के घर पर मशरक पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

खेत में लगी फसल बर्बाद विवाद में हुई थी दो की हत्या

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में फसल बर्बाद के विवाद में हुई दो हत्याकांड मामले में मशरक थाना पुलिस ने फरार 9 अभियुक्तों के घर शुक्रवार को डुगडुगी बजाकर इस्तिहार चिपकाया। मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हरपुरजान गांव में फसल क्षति के विवाद दो लोगों के हत्याकांड मामले में 19 को जावेद आलम ने नामजद अभियुक्त बनाया था जिसमें 10 अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वही इस मामले में फरार चल रहे नौ आरोपी सुदीश राय,विगन राय, डब्लू राय,ओम प्रकाश राय,शिव राय, पप्पू कुमार,आलोक कुमार, हीरा राय, शशी कुमार सभी हरपुरजान निवासी के घर डुगडुगी बजाके इस्तिहार चिपकाया गया।साथ ही ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से प्रसार किया गया कि नौ फरार अभियुक्त एक माह के अंदर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा न्यायालय के आदेश पर उनके चल व अचल सम्पत्ति को कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता जमादार ओम प्रकाश यादव ने बताया कि 18 जुलाई 20 को फसल बर्बाद के विवाद में बाबू दिन आलम और रोजादिन मियां को मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिनकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई थी।

 

जिसमें मशरक थाने में कांड संख्या-408/20 दर्ज कराते हुए 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वही नौ फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़े

मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर रेलपुल गार्डर निर्माण को लेकर 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक बंद रहेगा आवागमन

कर्नल उमेश सिंह का पुत्र जेई मेंस में उच्च अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!