मशरक थाना पुलिस को मिला इमरजेंसी रिस्पांस वाहन, मिनटों में पहुंचेगी घटनास्थल पर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) योजना के तहत मशरक थाना पुलिस को 1 इमरजेंसी रिस्पांस वाहन सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया है। जो डायल 112 पर शिकायत मिलने के 20 मिनट में पुलिस घटना स्थल पर रहेगी। वाहन को थाना स्तर पर रखा गया है।
वाहन चालक को इस वाहन में दिये गये तकनीक के इस्तेमाल के लिए ट्रैनिंग दिया गया है।किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर सिर्फ 112 पर डायल क्वींक रिस्पांस टीम कुछ ही मिनटों में आपके पास होगी। वही टीम घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई प्रारंभ कर देगी। किसी प्रकार की पुलिस सहायता, अग्नि शमन संबंधी सहायता एवं मेडिकल हेल्प संबंधी सहायता इस एक नंबर पर उपलब्ध रहेगी।
अगर कोई भी व्यक्ति 112 डॉयल करता है तो वह सीधे जिले में बने कंट्रोल यूनिट में एटेंड होगा।जहां से तत्काल नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ कंट्रोल रूम इमरजेंसी रिस्पांस वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों को पूरा नाम-पता के साथ लोकेशन मिल जायेगा। जो तत्काल पीडित के मदद को पहुंचेगी।इस वाहन पर वैसे पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो तकनीकी मामले में दक्ष है।
अभी पुलिस के लिए 100, एम्बुलेंस के लिए 108 और आग लगने पर फायरबिग्रेड की मदद के लिए 101 नम्बर डायल करना पड़ता है। लेकिन अब इन आपातकालीन सेवाओं के लिए सिर्फ 112 नम्बर ही डॉयल करना होगा। यह व्यवस्था काफी हाईटेक है। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से इसे जोड़ा गया है।
इससे फोन करनेवाले का लोकेशन भी उसके कॉल के साथ कमांड सेंटर को मिल जायेगा इससे रिस्पांस टाइम कम लगेगा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मशरक थाना को एक वाहन मिला है यह इस इलाके के लिए मददगार साबित होगी।
यह भी पढ़ें
सेवा निवृत शिक्षक दशरथ शर्मा-श्रीमती मालती देवी के 50 वीं सालगिरह पर पर बधाई देने वाले का लगा तांता
मातृ-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी गयी जानकारी
त्याग और बलिदान का त्योहार है बकरीद : कैफ
बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सोने का चैन लेकर फरार हो गए
सीवान में श्रीराम ऑटोमोबाइल एंड सर्विस सेंटर का हुआ उद्घाटन