होली और शब ए बारात पर्व को लेकर मशरक पुलिस ने 350 लोगों पर 107 की कारवाई , लोगों ने भरा बाॅन्ड
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
होली और शब ए बारात पर्व को लेकर मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में कुल 350 लोगों पर धारा 107 के तहत कारवाई की हैं।शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाएं रखने को मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली,डुमरसन,गोढना, चांद कुदरिया, कवलपुरा,
मदारपुर सहित अन्य इलाकों में असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर धारा 107 लागू किया गया है थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि होली एवं शब ए बारात दोनों पर्व को लेकर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। पर्व
शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाया जाए इसी को लेकर चिन्हित लोगों पर यह कारवाई की जा रही है वही जिन लोगों को नोटिस दी गई है उन सभी का थाना परिसर में ही बाॅन्ड भरवाया जा रहा है। जिसमें अधिकांश लोगों ने बाॅन्ड भरा। वही दोनों पर्वों को लेकर मढ़ौरा
डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने इलाके के विभिन्न गांवों में पारा मिलट्री जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया और बताया कि हर जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं। वहीं उन्होंने कहां कि होली का रंग खुशी और प्रेम का प्रतीक है।होली खेलने के दौरान अभद्रता के कारण तनाव की भावना उत्पन्न होती है इसलिए होली खेलने के समय लोगों को इस पर ध्यान रखना अति आवश्यक है।