मशरक सरपंच संघ प्रतिनिधि ने बिहार सरकार पंचायती राज मंत्री को मांगों का सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड सरपंच संघ प्रतिनिधिमंडल में सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष व सरपंच संघ के जिला महासचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में पटना जाकर बिहार सरकार पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर प्रखंड सरपंच संघ के संयोजक पूर्व सरपंच विनोद प्रसाद, सरपंच संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष रामबाबू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि हरेश्वर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
गुरुवार को उन्होंने मीडिया को बताया कि उन लोगों के द्वारा ज्ञापन के अनुसार सरपंच संघ की मुख्य मांगे मांगी गई जो निम्न प्रकार हैं। पंच, उपसरपंच एवं सरपंच का सम्मानजनक वेतनमान भत्ता एवं पेंशन की सुविधा दिया जाए।ग्राम कचहरी संचालन हेतु प्रत्येक ग्राम कचहरी को सचिव एवं न्याय मित्र की सुविधा प्रदान करना।
पंचायत के विकास कार्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्राम कचहरी सरपंच के द्वारा देख रेख की सुविधा सुनिश्चित करना।ग्राम कचहरी में पदस्थापित सचिव को एक पंचायत से दूसरे पंचायत में स्थानांतरित करना।
षष्टम राज्य वित्त आयोग के द्वारा विकास कार्य हेतु प्रत्येक पंचायत में चौकीदार की नियुक्ति कराई जाए।ग्राम कचहरी के द्वारा जारी किए गए नोटिस को चौकीदार के द्वारा भेजने के लिए सुनिश्चित कराना।ग्राम कचहरी के सरपंच को प्रशासनिक मान सम्मान दिलाना सुनिश्चित करना। मौके पर उन्होंने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े
बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली को लेकर चलाए गए अभियान में 244 बकायेदारों का कटा कनेक्शन
मशरक की खबरें : चार राज्यों मे भाजपा की जीत पर महावीर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
बाराबंकी जनपद के सात सीटों पर भाजप ने पांच पर जमाया कब्जा‚ दो सपा ने किया संतोष
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एस रविन्द्रन ने किया रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी का दौरा
भगवानपुर हाट की खबरें : यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से लोगों में खुशी