मशरक : प्रेम प्रसंग में चाकू मार युवक की हत्या, एक गिरफ्तार, तीन फरार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में बीते दिनों पहले प्रेम प्रसंग के मामले में एक प्रेमी के द्वारा दूसरे प्रेमी की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार की पुलिस टीम मामले में अनुसंधान कर मामले का खुलासा किया। मामला है कि चांद कुदरिया गांव निवासी संगीता कुमारी का उसी गांव के मृतक अफताब आलम पिता स्व मुमताज मियां से प्रेम था और दोनों के बीच बराबर मोबाईल फोन व्हासटप पर बातचीत और मेल जोल होता रहता था। उसी दौरान संगीता की बहन जिसकी शादी लखनपुर गांव में हुई है उसका देवर कन्हैया कुमार राम चांद कुदरिया गांव में अपने भाई के ससुराल आया और संगीता को देख प्रेम कर बैठा और उसका मोबाईल नम्बर लेकर उससे बात करने लगा उसी दौरान उसे पता चला कि अफताब आलम भी उससे बात करता है जिस पर उसने संगीता से बात चीत को रोकने का दबाव डाला।पर संगीता और आफताब में बातचीत होती रही उसी दौरान कन्हैया चांद कुदरिया पहुंचा तो सरिता के मोबाइल में आफताब से बात चीत करने का सबूत उसने सरिता को आफताब से बातचीत रोकने की धमकी दी और कहां कि बात चीत छोड़ दो या वह अफताब को मार देगा उसी दौरान उसी गांव में एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में कन्हैया और आफताब की पहली मुलाकात हुई और दोनों के बीच मारपीट हुई जिसमें कन्हैया ने अफताब को जान से मारने की धमकी दी। फिर कन्हैया ने हत्याकांड की घटना के दिन लखनपुर गांव से मोटरसाइकिल पर दो युवकों के साथ चांद कुदरिया गांव पहुंचा और उसी गांव के बिट्टू कुमार के सहयोग से अफताब को रास्ते से हटाने का फैसला लिया। फिर उसने संगीता के मोबाईल से आफताब को बुलाने का मैसेज व्हासटप पर दिया और रात्रि में आफताब के पहुंचते ही दबोच कर बासवाड़ी में चाकू मार हत्या कर दिया और शव को नहर किनारे लाकर फेक फरार हो गए। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चांद कुदरिया गांव में प्रेम प्रसंग में हत्या के मामले में जांच-पड़ताल के बाद संगीता से पूछताछ और उसके मोबाइल में मिले सबूत से बिट्टू कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया है वही कन्हैया कुमार मृतक का मोबाईल लेकर फरार हो गया है। गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा और सरिता को कोर्ट में व्यान दर्ज कराने के लिए भेजा जा रहा है। फरार कन्हैया और दो अज्ञात उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
पुलिस को देख भाग रहे शराब कारोबारी को प्रशिक्षु डीएसपी ने एक किलोमीटर दूर दौड़ाकर पकड़ा, भेजा जेल
रघुनाथपुर की प्रशासनिक गतिविधियां हुई “अशोक” मय
सीवान:हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को प्रशिक्षु डीएसपी ने सुलझाया
ऐसा क्या हुआ कि सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया नापसंद.
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….