मशरक की खबरें : महादेवा ब्रहम स्थान पर बाइक और साइकिल की टक्कर में 2 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर महादेवा ब्रहम स्थान पर बाइक और साइकिल सवार की टक्कर हो गई जिसमें दो शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए।
घायलों की पहचान साइकिल सवार मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी स्व बली राय का 50 वर्षीय पुत्र जय किशन राय और बाइक सवार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी स्व जगरनाथ सिंह का 50 वर्षीय पुत्र ललन सिंह के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जयकिशन राय के पैर में गंभीर फ्रैक्चर की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि साइकिल सवार जय किशन राय बाजार जा रहे थे कि बाइक सवार जो शादी समारोह में जा रहे थे दोनों के बीच टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए।
बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त, दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा कुशवाहा टोला गांव में कुशवाहा खाद बीज भंडार पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने थाना पुलिस दारोगा वाल्मीकि प्रसाद यादव के साथ छापेमारी की और दो बाल श्रमिकों को दुकान पर काम करते हुए पाया जिन्हें वहां से मुक्त कराया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी वशिष्ठ साह ने दुकानदार बंगरा गांव निवासी सोनू कुमार पर बाल श्रमिक रखनें और श्रम करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई। मुक्त किए गए बाल श्रमिक 14 वर्ष से कम उम्र वाले बाल श्रमिक रोहित कुमार और दीपू कुमार भी बंगरा गांव के ही रहने वाले हैं। हालांकि अभी भी मशरक के बाजार क्षेत्र में बाल श्रमिकों को कार्य करते देखा जा सकता है। इस पर रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत है।
यह भी पढ़े
16 दिसंबर को रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में होगा चारों वेदों का स्थापना
बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार