मशरक की खबरें :  दो लक्जरी वाहन में अंग्रेजी शराब के साथ 4 गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  दो लक्जरी वाहन में अंग्रेजी शराब के साथ 4 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिला के मशरक उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एन एच 227 ए राम जानकी पथ और छपरा मशरक एस एच 90 पर दो लक्जरी वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ 4 शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। दारोगा कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंदेश्वर मोड़ पर टाटा सफारी यूपी 16 एएक्स 7333 को और गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नहर पर मारूति बीआर 08 एन 6519 को जांच के लिए रोका गया तो दोनों में 177 लीटर अंग्रेजी शराब

 

बरामद किया गया। वहीं टाटा सफारी में सोमवीर योगी पिता रायफल योगी गांव ताजपुर थाना बापोती पानीपत,दयानंद शर्मा पिता शिव स्वरूप शर्मा गांव खड़की बागपत यूपी, रामनिवास कुमार पिता रामकृष्ण कुमार गांव पलटी खुर्द बालगढ़ सोनीपत हरियाणा और मारूति में नितीश कुमार पिता इंद्रदेव दास गांव फतेहपुर थाना दीदारगंज जिला पटना को गिरफ्तार कर लिया गया। टाटा सफारी हरियाणा से दरभंगा जा रहा था वहीं मारूति यूपी से पटना जा रहा था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

 

 

युवा व्यापारी के सड़क दुर्घटना में मौत पर  सांसद ने जताया शोक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के गोपाल वाड़ी गांव निवासी युवा व्यापारी की कार दुर्घटना में बीते दिनों मौत हो जाने की सूचना मिलने पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गोपालवाड़ी गांव पहुंच शोक जताया और श्रद्धांजली अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि युवा व्यापारी संजय सिंह की कार दुर्घटना में मौत हो गई है जो परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। मौके पर कांग्रेस नेता केदारनाथ सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,विनय सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

 

 

युवकों को रेलवे ढाला पर घेरकर मारपीट में घायल कर 25 हजार छीने

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 


मशरक के मोगलहिया गांव के तीन बाइक सवार युवकों को रेलवे ढाला के पास घेरकर मारपीट कर 25 हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। जिसमें मोगलहिया गांव निवासी जवाहिर राय के 25 वर्षीय पुत्र भरत कुमार ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें उसने बताया कि उसका ट्रक मशरक के पेट्रोल पंप पर खड़ा था और वह अपने गाव के धीरज कुमार और अनिल कुमार के साथ घर से बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। दोनों साथ वाले युवक उसे बाइक से छोड़ने जा रहे थे कि रेलवे ढाला के पास 22 अक्टूबर की रात्री में अजय महंतों समेत अन्य ने घेर लिया और मारपीट कर 25 हजार रुपए छीन लिए। वहीं मारपीट में तीनो का घायल हालत में इलाज सीएचसी मशरक में हुआ। वहीं उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज हुआ। पुलिस जांच में जुटी है।

 

मारपीट का वीडियो बनाने का भ्रम समझ मारपीट में पति पत्नी और बेटा घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के बहरौली गांव में 22 अक्टूबर की रात्री में मारपीट का विडियो बनाने का भ्रम पर युवक को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है वहीं बचाने आए पति-पत्नी भी घायल हो गए। बहरौली गांव निवासी रंजीता देवी पति राजेश बैठा ने बताया कि उसका बेटा मोबाइल गेम खेल रहा था कि बगल में मारपीट करने वाला शख्स विडियो बनाता समझ उससे मारपीट की जाने लगी जिसे बचानें के दौरान वह और उसके पति भी घायल हो गए। थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस जांच में जुटी है।

 

जहरीली शराब पीने से शख्स की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के ब्राहिमपुर गांव में जहरीली शराब पीने से एक शख्स की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गई। मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा बुधवार की सुबह 7 बजें गांव लाया गया जहा परिजनों में मातम छा गया वहीं मृतक का गांव के कब्रिस्तान में मिट्टी दी गई।

मृतक ब्राहिमपुर गांव निवासी मोहम्मद आलिम का 32 वर्षीय पुत्र मुमताज अंसारी हैं। जो एक पैर से दिव्यांग था और राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक 4 भाई हैं वहीं उसकी शादी हो चुकी है और एक बेटी है वहीं पत्नी गर्भवती हैं जिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। पत्नी रो रो कर बेहोश हो जा रही है और लगातार रोते हुए बोल रहीं हैं कि अब वह किसके सहारे जिऐगी।

 

दो दिवसीय विराट ज्ञान महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के मगुरहा गांव में बुधवार को दो दिवसीय विराट ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य पूजा-अर्चना से की गयी। मौके पर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने पहुंच पूजा-अर्चना की और विराट ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक स्वामी सत्य प्रकाश जी महाराज को माला पहनाकर सम्मानित किया।

मौके पर आयोजन कर्ता अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी आगत आंगुतकों का भव्य स्वागत किया। सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दो दिवसीय विराट ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया जिसका समापन 24 अक्टूबर की संध्या हवन पूजन से किया जाएगा।

यह भी पढ़े

पति ने मजदूरी कर पत्नी को लगाया नौकरी, बीएमपी में कांस्टेबल के पद पर रही पत्नी ने पति ने मजदूर पति के साथ रहने से किया इंकार।

नौतन में  आभूषण लूटकांड का पुलिस ने  किया उदभेदन,  2 अपराधी को आभूषण के साथ किया  गिरफ्तार

डीएम ने रघुनाथपुर में  लगाया जनता दरबार, तीन प्रखंडों से आए फरियादियों की सुनी शिकायतें

अपराध को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश गिरफ्तार , गया में पिस्टल समेत कई सामान बरामद

मोतिहारी में  अपराध की साजिश कर रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, बोलेरो सहित देसी कट्टा-कारतूस जब्त

बिहटा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद

नोबेल पुरस्कारों में भारत का निम्न प्रदर्शन क्यों है?

समाजवाद को आकार देने में भारतीय न्यायपालिका की क्या भूमिका है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!