मशरक की खबरें :  बोलेरो में लदा 49 किलो गाजा बरामद, पुलिस जांच में जुटी

मशरक की खबरें :  बोलेरो में लदा 49 किलो गाजा बरामद, पुलिस जांच में जुटी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक महम्मदपुर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा में बालाजी हार्डवेयर के सामने सड़क पर क्षतिग्रस्त बोलेरो को पुलिस ने जप्त कर लिया वहीं जांच के दौरान बोलेरो में 49 किलो गाजा लदा पाया गया। वही चालक और गाजा कारोबारी फरार हो गए। मामले में सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बोलेरो में 49 किलो गाजा लदा जप्त कर लिया गया। मामले में मशरक थाना में कांड संख्या 146/24 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं फरार चालक और कारोबारी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव से कांड संख्या 41/24 में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। मामले में थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि बंगरा गांव में कांड संख्या 41/24 का वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार भगत पिता बालदेव भगत फरार चल रहा था गुप्त सूचना मिली कि वह बंगरा गांव में आया हुआ है तो पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार को कागजी कार्यवाही करते हुए मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

 

सीएचसी मशरक में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान किया गया। जिसमे जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच पड़ताल की गई। मौके पर डॉ अनंतनारायण कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी मशरक में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार का सेवन और सही समय पर चिकित्सक से उचित जांच पड़ताल की सलाह दी गयी। मौके पर आयुष डॉ कुसुम खातुन ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। उन्होंने जानकारी देते बताया कि अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह दी गई।

 

 

सड़क दुघर्टना में चार लोग  घायल , सीएचसी में भर्ती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन और बंगरा में सड़क दुघर्टना में 4 घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। डुमरसन में बाइक की टक्कर में मशरक थाना क्षेत्र के फरदहिया गांव निवासी कुरैशा खातुन, सिरसा जलालपुर गांव निवासी दिलीप राम और पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अकबर अली ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया उन्होंने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक मशरक की तरफ से बेलौर जा रहे थे कि डुमरसन में सड़क पार कर रहीं महिला से टक्कर हो गई। वहीं बंगरा गांव में बाइक दुर्घटना में बाबू के छपिया गांव निवासी सुमेश रावत को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल बाइक से मशरक की तरफ आ रहा था कि बंगरा में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया स्टेशन पर दूसरी एक्‍सप्रेस ट्रेन का हुआ ठहराव

पटना में छात्रों का प्रदर्शन, सम्राट चौधरी के आवश्वासन पर क्यों लौटे?

बिहार दिवस का क्या है इतिहास?.

 रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प  द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रेत पर बनाई कलाकृति

रघुनाथपुर : होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न

अनीमिया मुक्त भारत अभियान- बीवीएचए और अल्केम द्वारा संयुक्त रूप से परियोजना साझाकरण कार्यशाला आयोजित 

Leave a Reply

error: Content is protected !!