मशरक की खबरें : जमीनी विवाद में मारपीट में 5 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा मे रविवार की सुबह जमीनी विवाद में बाउंड्री के निर्माण को लेकर जमकर मारपीट में 5 शख्स घायल हो गए। घायलों को इलाज के सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों में बहुआरा गाँव के स्वर्गीय भुवनेश्वर ठाकुर के 78 वर्षीय पुत्र रामनाथ ठाकुर और 60 वर्षीय कमलावती,40 वर्षीय सीता देवी, 35 वर्षीय सिंधु देवी, 65 वर्षीय तीजा देवी हैं । थाना पुलिस को आवेदन दिया है।
स्ट्रीट लाइटें लगते ही बुझ गयी, ठेकेदार का अता पता नहीं
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में पिछ्ले महीने ही 16 वार्डो में प्रकाश के लिए करोड़ों की लागत से 2 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। नगर पंचायत द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट लगने को अभी महीने ही बीते हैं कि कुछ लाइटें लगने के कुछ ही दिन बाद खराब होने शुरू हो गए हैं। अधिकांश स्ट्रीट लाइटों के खराब होने से वार्डों में अंधेरा पसर गया है, स्ट्रीट लाइट की खराबी ठीक करने की मांग को लेकर कई वार्डवासी वार्ड पार्षद से शिकायत दर्ज कराते हैं पर कोई भी सुनवाई नहीं हो पाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि शुरूआत में वार्डों में एक साथ वार्डों में बिजली के पोल पर लाइटे लगीं तो नगर पंचायत का इलाका रात होते ही रौशनी से गुलजार हो जाता था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगता है कि लाईटें लगानें में घोर अनियमितता बरती गयी हैं जिसके चलते गारंटी पीरियड में ही लाइटें खराब हो गई। वहीं वार्ड पार्षदों ने दबी जुबान से बताया कि लाईटें लगानें में जबरदस्त धांधली की गयी हैं जिसकी जांच पड़ताल कर दी जाए तों बड़े भ्रष्टचार का खुलासा हो जाएगा।
बताया गया कि जब से टेंडर की प्रकिया हुई तब से कौन ठेकेदार इसका टेंडर लिया है पता ही नहीं चल पाया। जबकि नियमानुसार टेंडर में ठेकेदार का नाम और मोबाइल नम्बर स्पष्ट होना चाहिए, वहीं यदि बिजली के पोल पर ठेकेदार का नम्बर सार्वजनिक रूप से अंकित रहता तों फोन कर मरम्मत कार्य कराया जा सकता है।
यह भी पढ़े
मैट्रिक परीक्षा में पानापुर के छात्र छात्राओं ने भी लहराया परचम
नवीन जिंदल मजबूर उम्मीदवार, डॉ. सुशील गुप्ता मजबूत उम्मीदवार : अनुराग ढांडा
जयराम विद्यापीठ में बही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति रस की धारा
आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण