मशरक की खबरें : बैक से पेंशन की राशि निकाल बाहर निकले दंपति का बैग काट 50 हजार की चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना मुख्यालय के स्टेशन रोड अवस्थित सेन्ट्रल बैंक की शाखा से पेंशन का 50 हजार रुपए निकाल कर घर जाने के लिए परिसर से निकले दंपति का बैग काट रूपये चोरी करने का मामला सामने आया है। पचखंडा टोला राजापुर गांव निवासी दशई राय ने बताया कि वे आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और बीमार चल रहे हैं इलाज के लिए पेंशन का रूपया निकालने पत्नी मंजू देवी के साथ बैक पहुंचे और 50 हजार रुपए निकाल बैग में रखकर घर के लिए बैक परिसर से बाहर निकलें कि उसी दौरान बैग काट रूपये चोरी कर ली गई।
मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया। आपकों बता दें कि स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से रूपये निकाल कर जाने के दौरान बराबर इस तरह की घटनाएं सामने आई है पर पुलिस किसी भी मामले में उद्भेदन नहीं कर पाती है।
जबकि परिसर समेत बाहर आधा दर्जन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने बैंक प्रबंधक पर घोर लापरवाही का भी आरोप लगाया। लोगों ने बताया कि बैंक में अवांछनीय तत्वों का जमावड़ा रहता है वहीं ग्राहकों की सुविधा के लिए समुचित विकल्प उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं।
पंचायत में हर घर नल जल योजना विफल, मुखिया ने पीएचडी को जिम्मेदार ठहराया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पंचायतों में हो रही पानी की समस्या को देखते हुए नल जल योजना को ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया गया था ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी मिल सके लेकिन मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत में मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। इसकी जानकारी मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव ने दी। उन्होंने कहा कि जजौली पंचायत के सभी वार्डों में नल जल योजना शोभा की वस्तु बन गई है। योजना पीएचडी के अधीन है शिकायत करने पर कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी दी गई है पर तब भी मामला जस का तस बना हुआ है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
शराब कांड के मास्टरमाइंड और सहयोगी के कनेक्शन की जांच से लगेंगी धंधेबाजों पर लगाम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण के मशरक और सिवान के भगवानपुर गांव में बीते महीने पहले जहरीली शराब पीने से कई की जान चली गई और कुछ का इलाज हुआ। मामले में डबल एसआईटी ने जांच पड़ताल की और डीआईजी सारण ने मामले में जांच पड़ताल कर कांड का उद्भेदन कर दिया और एक दर्जन लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी। वहीं कांड से जुड़े सभी तथ्यों को उजागर भी कर दिया गया। और नये थानाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार का पदस्थापन किया गया और उन्होंने थाना स्तर पर जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की और उनसे मदद का भरोसा लिया।
पर अभी भी इलाक़े में अवैध शराब का बिकना बंद नहीं हो सका। हालांकि प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है पर बरामदगी के नाम पर बड़ा कुछ नहीं हो पा रहा है। जहरीली शराब कांड की घटना के दौरान जब इलाके के गांवों का दौरा किया गया तो यह तो साफ हुआ कि शराब बिकती थी और स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पर जब मीडिया के नाते गांवों में जाना गया तो यह तो साफ हुआ कि इस कांड के उद्भेदन के बाद यदि इसमें जुड़े दो शख्स मंटू सिंह और रूदल मांझी के कनेक्शन को और यदि अभी भी बढ़िया से जांच पड़ताल की जाएं तों मशरक के इलाकों में अवैध शराब सिर्फ देशी का मिलना कम हो जाएगा और इस तरह की बड़ी घटना होने पर विराम लग जाएगा। क्यूंकि सारण के मशरक को शराब का नैहर भी कहां जाता है।
यह भी पढ़े
क्या शराब बिहार सरकार के गले की हड्डी बन गई है?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन किया
सिधवलिया की खबरें : पहले दिन बारह पैक्सो के लिए मात्र अध्यक्ष पद के सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया
ठंड के साथ गंभीर वायु प्रदूषण ने उत्तरी भारत को अपनी चपेट में ले लिया है