मशरक की खबरें : बैंक से रूपये निकासी कर घर लौट रहे व्यक्ति के झोले समेत 90 हजार उड़ाए
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रुपए निकालकर घर जानें के लिए निकले एक व्यक्ति के झोले से अज्ञात बदमाशों द्वारा 90 हजार रुपये उड़ा लिए जाने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। घटना को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव निवासी राम किशोर सिंह पिता छोटू सिंह ने थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि चैनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक शाखा से 90 हजार रुपये की निकासी घर पर शौचालय बनाने के लिए पैसे को झोले में रखकर साइकिल के हैंडल में लटका घर के लिए चलें। रास्ते में महावीर चौंक के पास फल खरीदने के लिए साइकिल खड़ी कर फल दुकान पर चलें गये इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने इतनी सफाई से झोले समेत 90 हजार रुपए निकाल लिए कि राम किशोर सिंह को पता भी नही चल सका। जब वहां से निकलने के लिए वह साइकिल उठाएं तब उसे आभास हुआ कि कैश से भरा झोला गायब है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना वालें जगह और बैंक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की छानबीन की जा रही है।
सड़क दुर्घटना में मशरक के युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया उतर टोला गांव निवासी युवक की गोपालगंज जिले के भोरे कटेया में बाइक और पिक अप वैन की टक्कर में सोमवार को मौत हो गई। वह भोरे कटेया में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस में काम करता था और वही पर बैंक के काम से इलाके में निकला था की पिक अप वैन ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया उतर टोला गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का भतीजा और प्रमोद सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया जहां परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।मृतक एक भाई हैं और अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।वही मृतक के पिता पंजाब में रहते हैं और अभी वे वहीं हैं। मौके पर पहुंचे बीडीसी सदस्य संजय सिंह ने परिजनों को सांत्वना दिया।
अपाची बाइक सवार ने वृद्ध को मारा टक्कर,सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महमदपुर एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अनियंत्रित अपाची बाइक सवार ने सड़क पार कर रहें वृद्ध को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो। घायल वृद्ध को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उसकी प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल वृद्ध बंगरा गांव निवासी स्व लोचन राय का 65 वर्षीय पुत्र अनंत राय के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने इलाज किया। और एक पैर में बुरी तरह से फ्रैक्चर और सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर।
परिजनों ने बताया कि घायल वृद्ध सड़क पार कर रहें थें कि अनियंत्रित अपाची बाइक सवार ने टक्कर मार अपाची बाइक छोड़ फरार हो गया। मौके पर घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच घायल का हाल चाल जाना और सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं वही अपाची बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़े
मजहरुल कॉलेज के प्राचार्य ने प्राप्त किया प्रमाण पत्र
सघन दस्त पखवाड़ा एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को ले प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
भगवानपुर हाट की खबरें : बिना पुस्तकालय निर्माण किए ही राशि निकासी कर लेने का डी एम से किया शिकायत
एसोसिएशन को मजबूती देना हम सभी का दायित्व :अरविंद