मशरक की खबरें ः कैसर को लेकर एम्स के चिकित्सक ने चलाया जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के कवलपुरा स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बिहार एम्स के कैंसर सर्जरी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ जगजीत पांडेय के द्वारा कैंसर बीमारी की रोकथाम को लेकर जागरूकता और स्वास्थ्य कैंप अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कललपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित पैक्स अध्यक्षों के द्वारा डॉक्टर जगदीश पांडेय को अंग वस्त्र एवं फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम में उपस्थित सारण जिला भाजपा मीडिया प्रभारी त्रिभुवन तिवारी,सारन जिला सहकारिता समिति के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह को अंगवस्त्र एवं फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम्स के कैंसर सर्जरी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर जगदीश पांडेय ने कहा कि महत्वपूर्ण बीमारी कैंसर का इलाज संभव है,
परंतु इसके लिए इस बीमारी के लक्षण को पहचान होने के बाद प्रथम से लेकर तीसरे स्टेप तक इसका इलाज शुरू हो जाए तो बीमारी से छुटकारा मिल सकती है, बीमारी के लक्षण के विषय में डॉक्टर जगजीत पांडेय ने बताया कि मुंह में अगर बार बार छाले पड़ते हो, या पैखाना के रास्ते बार बार ब्लड गिरता हो, या शरीर में कहीं भी बार-बार फुन्सियां निकलता हो तो इसे हल्का में न लेते हुए कुशल चिकित्सक के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाज करवाना चाहिए,
हो सकता हो यह कैंसर का ही लक्षण हो, जगजीत पांडेय ने कहा कि बिहार के पटना एम्स में कैंसर बीमारी का महत्वपूर्ण इलाज संभव है, दुनिया की कोई भी व्यवस्था ऐसा नहीं है या यंत्र ऐसा नहीं है जो पटना एम्स में उपलब्ध न हो, आपको बताते चलें कि बिहार से कैंसर को हराने को लेकर जगजीत पांडेय के द्वारा क्षेत्र में लगातार अभियान के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इनका स्लोगन है:- “कैंसर हारेगा बिहार जीतेगा”
श्मशान अतिक्रमण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने किया लिखित शिकायत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुर्गौली पंचायत में शमशान घाट के विवाद को लेकर ग्रामीणों के द्वारा थाना में कई दर्जन हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र दाखिल किया गया। आपको बताते चलें कि यह मामला दुर्गौली पंचायत के वार्ड नंबर 13 का है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन में दर्ज कराया गया है कि सर्वे नंबर 67 में विगत कई पीढ़ी दर पीढ़ी से मृतकों के शव की दाह संस्कार होते आ रहा है, इस श्मशान स्थल पर ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी भरवाने का कार्य किया जा रहा था, उसी दरमियान दूसरे पक्ष के द्वारा मिट्टी भरने से रोका गया, जिसको लेकर आपस में विवाद बढ़ गया, विवाद के बाद करीब कई दर्जन ग्रामीणों के द्वारा इस संदर्भ में लिखित शिकायत मशरक थाना में दर्ज कराया गया है। इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है।
बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
बिहार दिवस के अवसर पर मशरक में प्रखंड स्तरीय निबंध एवम पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को हुआ। जिला प्रशासन के निर्देश पर डीपीओ समग्र शिक्षा द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मुख्यालय नगर पंचायत के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में सिर्फ तीन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जबकि दो दर्जन विद्यालय प्रखंड में है। भाग लेने वाले विद्यालय में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक , महंथ रामस्वरूप दास प्लस टू उच्च विद्यालय बहुआरा मठ , श्री अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरीहारा के 18 मार्च को आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता से दो दर्जन छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी , बीआरसी कर्मी शिक्षक रहमत अली मंसूरी की देखरेख में हुआ । निर्णायक मंडल में बहुआरा के प्राचार्य अरुण कुमार मिश्र, चैनपुर के शिक्षक सत्य प्रकाश साह, मशरक के रामप्रवेश पंडित , विजयकृष्ण त्रिपाठी , अरविंद कुमार सिंह , उमाशंकर उमेश सहित अन्य थे।
निबंध लेखन में निकिता कुमारी प्रथम , कोमल कुमारी द्वितीय , दोनो छात्रा उच्च विद्यालय बहुआरा, तृतीय स्थान पर रुचिका कुमारी उच्च विद्यालय मशरक।पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमकुम यादव उच्च विद्यालय चैनपुर, द्वितीय स्थान मुन्नी कुमारी , तृतीय स्थान रागिनी कुमारी दोनो उच्च विद्यालय बहुआरा।चयनित प्रतिभागी मंगलवार को मरहौरा में आयोजित अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह भी पढ़े
कायाकल्प कार्यक्रम -स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इस बात को लेकर रेखा और सरोज खान के बीच हो गया था झगड़ा, एक्ट्रेस की आंखों में आ गये थे आंसू
कोई भी अपराधी चरित्र का व्यक्ति नहीं हो सकता है समाज का आइकॉन-प्रो अशोक प्रियंवद
दरौली विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में कचहरी रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रीज बनाने का मांग उठाया
मांझी की खबरें ः प्रमुख ने मनरेगा पीओ पर सरकारी योजनाओं को धांधली का लगाया आरोप