मशरक की खबरें : बेहतर कार्य करने पर एएनएम, आशा व सेविका हुई सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए एक एएनएम दो आशा कार्यकर्ता तथा दो आंगनबाड़ी सेविका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में बेहतर कार्य के लिए एएनएम,आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविका को सम्मानित किया गया। सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र और बुके दिये गये।
इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश व अन्य मौजूद थे।
प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप चौंक के पास बुधवार को एक निजी स्कूल में आयोजित रंगारंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों एवं विद्यालय में वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बेहतर परिणाम आने के बाद विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। प्राचार्य के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधालय के वैसे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और टार्फी देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य व विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पुरस्कृत किया।
शराब धंधेबाजों पर थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने चलाया विशेष अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण, बिक्री और भंडारण के विरूद्ध वरीय उपसमाहर्ता ने कमान सभाल ली है। जिससे इलाक़े के शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। सारण वरीय उप समाहर्ता कमला कांत द्विवेदी ने मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम गांव में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ टीम में दारोगा मो फूलहसन, जमादार अजय कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की। छापेमारी में खेतों और जंगलों में सघन जांच पड़ताल चलाया। जांच पड़ताल में महुआ फास शराब को नष्ट किया गया। वही मौके से दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया जिसमें सिकटी भिखम गांव निवासी विजय चौधरी पिता जगदीश चौधरी को नामजद किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सारण वरीय उप समाहर्ता के नेतृत्व में एएलटीएफ टीम के साथ छापेमारी की गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नामजद शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मशरक में हाईवा पलटा,चालक बाल-बाल बचा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा महादेवा ब्रह्म स्थान के पास बुधवार की दोपहर अनियंत्रित हाईवा गढ़े में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक घटना में बाल बाल बच गए।घटना में गांव वालों ने बताया कि हाइवा बीआर 04 क्यू 0388 राजापट्टी की तरफ से छपरा की तरफ खाली जा रहा था कि अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गया।वही चालक ने बताया कि वह सामने से आ रही बाइक और स्क्रारपियो से बचने की चक्कर में गढ़े में पलट गया।
यह भी पढ़े
बन्दर के आतंक से सहमे हरनाथपुरवासी, बीस दिनों में एक दर्जन लोगों को कर चुका है घायल
सारण जिला भूमिहार नेतृत्व से मुक्त हो गया है–राजेश्वर चौहान.
सरकारों की बुलडोजर नीति •••• फिर अदालतों का क्या काम•••?
सीवान जिले का नाम रोशन कर रही सूर्या भारद्वाज,कैसे?
साढ़े सात महीनों में 11 मामलों की सीबीआइ जांच के आदेश,कहाँ?
विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व समपार पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेल मंत्री से मिली सांसद