सारण जिले के मशरक प्रखंड के नवादा गांव में हीट स्ट्रोक के कारण एक शख्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मशरक दक्षिण टोला गांव निवासी जग्गू महंतों के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता है उसी में साइकिल से बनियापुर की तरफ गया था वहीं से नवादा गांव लौटा और अचेत हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक नवादा गांव में रिश्तेदारी में रहता हैं।
एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 45 हजार निकाले
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महावीर चौक अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रूपये निकालने के दौरान कार्ड की हेराफेरी कर 45 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया। मामले में तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी राहुल कुमार गिरि पिता राजेश गिरि ने बताया कि वह एटीएम कार्ड लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महावीर चौक पर एटीएम से रूपया निकालने पहुंचा वहीं पर पीछे खड़े शख्स ने हेराफेरी कर एटीएम कार्ड बदल लिया गया और अलग-अलग जगहों से 45 हजार की निकासी कर ली गई। उक्त निकासी की जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई। वहीं आपकों बता दें कि महावीर चौक अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से इस तरह की हेराफेरी की घटनाएं बराबर सामने आती रहती है।
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता के छात्रों ने एनईईटी (नीट) 2024 की परीक्षा में फिर एक बार मचाई धूम
रघुनाथपुर : सुहागिन महिलाओ ने पति की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली के लिए की वट सावित्री पूजा
50 हजार रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अरेस्ट: वैशाली में 100 से अधिक लीटर शराब जब्त
सिपाही ही निकला अपनी गर्भवती पत्नी का कातिल, भाई से करवाई थी हत्या
वट सावित्री पूजा के लिए लगी सुहागिनों की भीड़, पति की लंबी उम्र की किया कामना