मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में बीडीसी प्रतिनिधि घायल,पटना में चल रहा ईलाज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के जजौली पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि व पूर्व आत्मा अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। घायल हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में पटना में भर्ती कराया गया। जहा बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने पहुंच मुलाकात की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर उनके पुत्र अमित सिंह ने बताया कि बली विशुनपुरा गांव में घर से जैसे ही बाइक से निकलें कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें वे घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के गंभीर पैर में गंभीर फ्रैक्चर की वजह से पटना के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में जमीनी विवाद में मारपीट में पति-पत्नी घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा पत्नी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल पति-पत्नी की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी उपेन्द्र सिंह और पत्नी मनोरमा देवी हैं। घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद में पट्टीदार के द्वारा मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
पुलिस ने महिला अपराध नियंत्रण और नशा मुक्ति के लिए स्कूली बच्चों को किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
महिला अपराध नियंत्रण व सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष अजय कुमार ने अवध उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक किया। जिसका उद्देश्य जागरूकता अभियान के माध्यम से महिला अपराध, सामुदायिक पुलिसिंग, जनता से तालमेल बढ़ाना है। जिसमें महिला हेल्प डेस्क, महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट, अवैध शराब,नशा के अन्य साधनों पर रोक आदि मामलों में पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सारण पुलिस की तरफ से चलाया जा रहा है।
मौके पर विधालय प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार,सुनिल पाण्डेय, अजय तिवारी, वरुण सिंह, शैलेश कुमार, सुनीता मिश्रा, रश्मि श्रीवास्तव, प्रगति कुमारी, शिल्पी सिंह, रीना वर्मा,प्रियंका कुमारी, भरत सहनी मौजूद रहे। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने स्कूली छात्रों से बताया कि वे किसी भी समस्या को लेकर पुलिस से आसानी से सहयोग ले सकती है।
इस दौरान महिला अधिकारियों ने छात्राओं को मोबाइल व टॉल फ्री नंबर भी दिया। स्कूली छात्राओं को घर में या पढ़ने आने के दौरान होने वाले किसी भी समस्या को लेकर थाना आने या मोबाइल पर किसी भी समय फोन करने की भी सलाह दी गई।
स्टेशन रोड में 60 लाख की लागत से बनेगा सड़क
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड की सड़क का निर्माण बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह के द्वारा लगभग-लगभग 60 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसकी जानकारी बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि मशरक बाजार अवस्थित पुराने रेलवे स्टेशन से डाक-बंगला चौंक अवस्थित सिद्धिदात्री मंदिर परिसर तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लगभग 60 लाख रुपए की लागत से 12 फुट 4 इंच चौड़ा और उसके बगल में ढ़ेर ढ़ेर फीट की सोलिंग कराई जाएंगी। जिसका टेंडर हो चुका है । छठ पर्व के बाद शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड जर्जर हो गया था स्थानीय लोगों की मांग थी जिसको ध्यान रखते हुए निर्माण कराया जाएगा।
वहीं मशरक मेला बाजार होते हुए धनौती बकवा पानापुर सीमा तक जानें वाली सड़क जो 8 किलोमीटर हैं वहीं बंगरा से बहादुरपुर अहीर टोली जाने वाली सड़क रेलवे ओवरब्रिज के नीचे वाली सड़क और दुमदुमा खास से दक्षिण टोला भाया कटहा पर दुमदुमा मंदिर होते हुए जाने वाली सड़क का भी निर्माण कराया जाएगा।
मुखिया ने पर्यावरण सुरक्षा में जागरूकता के लिए वार्ड सदस्यों को दिया साइकिल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की।
वहीं मौके पर सभी वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र और साइकिल देकर सम्मानित किया। मौके पर पंचायत के 15 वार्ड सदस्य समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने वार्ड सदस्यों और बुद्धिजीवियों से निवेदन किया कि वे अपने आस-पास पौधे अवश्य लगाएं और ग्रामीणों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें।
मौके पर मुखिया ने सभी को अपने घर के आस-पास पौधे लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पौधे लग जाने के बाद ना केवल पर्यावरण दूषित होने से बचेगा बल्कि इससे 24 घंटे शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को संरक्षित करते हैं। इसलिए इन्हें बचाकर रखना बहुत ही जरूरी है।
यह भी पढ़े
“धनतेरस: आयुर्वेद और समृद्धि का पर्व, दीपावली उत्सव की शुरुआत”
मैरवा के कन्या मध्य विद्यालय में छात्रों ने मनाया छठ पर्व
लोन सेटलमेंट क्या है, बैंकों में यह कैसे किया जाता है?
डिजिटल कंडोम क्या है,यह कैसे काम करता है?