मशरक की खबरें : बीडीओ ने खजुरी , नवादा और गंगौली में कचरा प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक बीडीओ पंकज कुमार ने प्रखंड के खजुरी , नवादा और गंगौली में निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बचे हुए कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने बताया कि तीनो पंचायत में कचरा प्रबंधन केंद्र का कार्य शुरू कराना है उसी में प्रबंधन केंद्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डुमरसन,बंगरा, बहरौली, कर्ण कुदरिया,अरना और मदारपुर पंचायतों में कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन कर दिया गया है।
वहीं सोनौली पंचायत में भवन निर्माण के जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है इसके लिए सीओ मशरक को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण कर गांव से सूखा और गीला कचड़ा का अलग उठाव करते हुए कचड़ा प्रबंधन केंद्र भवन तक लाकर उन कचड़ा का कम्पोष्ट खाद बनाया जायेगा। जिससे गांव स्वच्छ रहेंगे।
मानसून की पहली तेज बारिश ने खोली मशरक नगर पंचायत की पोल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने मशरक नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। यदि जिम्मेदारों ने समय रहते सतर्कता दिखाई होती तो मशरक नगर पंचायत के मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों की हालत कुछ और होते। लेकिन, नगर पंचायत के ढुल मूल रवैया ने मानसून की पहली तेज बारिश होने से नगर पंचायत के स्टेशन रोड समेत अन्य इलाकों में तालाब जैसे हालात हो गए हैं।
बता दें कि हर बरसात में नगर पंचायत के मुख्य बाजार में यही हाल हो जाता है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इसकी एक मात्र वजह नगर पंचायत द्वारा समुचित पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करना। वही डुमरसन पंचायत के डुमरसन बाजार और फरदहिया जानें वाली सड़क का बुरा हाल है।
वैसे नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने बताया कि स्टेशन रोड में नाले निर्माण का टेंडर कर दिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। वहीं स्टेशन रोड में लगें बारिश के पानी को मोटर पम्प के द्वारा निकाला जा रहा है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : अभियान चलाकर स्कूलों में किया वृक्षारोपण
सीतामढ़ी से मर्डर और लूट करने वाले गैंग का बॉस गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा
यूपी: नए कानूनों के तहत अमरोहा में दर्ज हुआ पहला केस, बरेली में दूसरा तो आगरा में आया तीसरा मामला
संगठनात्मक कौशल और सृजनात्मकता के अनुपम चित्र थे अक्षयवर दीक्षित
सात समुंदर पार जाकर भी रामेश्वर नहीं भुले है अपनी धर्म, संस्कृति और मिट्टी
बिहार में पुलों का ताबूत: 24 घंटे में 3 और ढह गए, 15 दिन में 9 पुलों ने ली जल समाधि
करोड़पति बनने का लालच, दो महिलाओं से 15 लाख की ठगी