मशरक की खबरें : बिहार पुलिस के सिपाही का निधन, शोक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत के स्टेशन रोड में बिहार पुलिस के सिपाही का निधनं हो गया।वे कैंसर बीमारी से पीड़ित थें। सिपाही सिवान जिले के मैरवा के सुरेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र राजू कुमार हैं। निधन की खबर पर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया। वहीं नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महतों,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, पूर्व मुखिया अमर सिंह,छोटा संजय समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया।
आपकों बता दें कि बिहार पुलिस के सिपाही अपने ससुराल स्टेशन रोड निवासी रमेश प्रसाद गुप्ता के यहां रह रहें थे। वहीं वे बिहार पुलिस में पटना में सीआईडी में कार्यरत थे। उनके निधन पर परिजनों समेत ससुराल वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी पत्नी सीता देवी और तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं आपकों बता दें कि सिपाही राजू कुमार बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह के अंगरक्षक भी रह चुके हैं।
56 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और 10 हाई मास्क लाइट लगेगी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के चौंक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे और हाई मास्क लाइट लगाई जाएंगी। जिससे अब अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने या अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। इसको लेकर नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महतों ने कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा की मौजूदगी में बैठक आयोजित की। बैठक में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, वार्ड पार्षद सिकंदर महंतों,सूरज राम, दिनेश कुमार कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहें। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहे जैसे – महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक, अस्पताल चौंक, थाना चौक, स्टेशन रोड समेत अन्य 56 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे, वहीं 10 जगहों पर हाई मास्क लाइट लगाई जाएंगी।
चेयरमैन सोहन महंतों ने कहा कि चौंक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे और हाई मास्क लाइट लग जानें से चौंक चौराहे पर घटने वाली अप्रिय घटनाओं के पीछे आपराधिक तत्वों की पहचान करने में फुटेज से पुलिस प्रसाशन को सहायता मिलेंगी। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा ने बताया कि नगर पंचायत में सरकार की विभिन्न योजनाओं से विकास कार्य चल रहा है जल्द ही एक दर्जन योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया फाइनल कर कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा।
महावीर चौक अवस्थित नाला जाम पर संबंधित से रिपोर्ट मांगी गयी हैं जल्द ही नालें की पूर्ण उड़ाही और निकास की व्यवस्था की जाएंगी। वहीं उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय से सड़कों की जमीन मापी कर सीमांकन करने की मांग की गयी हैं सीमांकन होते ही हनुमानगंज से मशरक बाजार क्षेत्र में एन एच 227 ए राम जानकी पथ और एस एच 73 और 90 के किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा वहीं स्टेशन रोड में नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है उस सड़क पर भी जमीन सीमांकन के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा।
8 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड में आशा स्टूडियो के पास गली में छापेमारी करते हुए 8 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली उसी आधार पर स्टेशन रोड में आशा स्टूडियो के बगल गली में 8 कार्टून अंग्रेजी शराब फ्रूटी पैक जो 88 लीटर हैं के साथ धंधेबाज सुजल कुमार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शराब बिक्री के लिए छुपा कर रखा गया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को छपरा न्यायालय भेज दिया गया और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े
शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी के जीत से शिक्षको में हर्ष
पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति द्वारा रंगकर्मी राजेश राजा को मिला सम्मान
सिधवलिया की खबरें : काम,क्रोध,अभिमान,लोभ आदि से मनुष्य का मनुष्यत्व हो जाता है समाप्त
औराई में हुए सीतामढ़ी के युवक की हत्या में चार अपराधी गिरफ्तार
घर के बारह खड़ी महिलाओं को स्कॉर्पियो ने रौदा, एक की मौत