मशरक की खबरें :  तीन राज्यों में बंपर जीत से जश्न में डूबे भाजपाई, दिवाली मनाई 

मशरक की खबरें :  तीन राज्यों में बंपर जीत से जश्न में डूबे भाजपाई, दिवाली मनाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं।मशरक में भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में महावीर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवाली मनाई। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, श्याम बिहारी सिंह,धीरज सिंह, दुर्गेश कुमार गुप्ता, नंदन बाबा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत ने साबित कर दिया गया है कि 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 2024 में भाजपा की जीत तय हो गई है।भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह निर्विवादित सत्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। भारत के मन में मोदी हैं। मोदी के मन में भारत है।

 

सड़क दुर्घटना में होम्योपैथी चिकित्सक घायल, छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के चमरिया गांव में अनियंत्रित अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार होम्योपैथी चिकित्सक को घायल हालत में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान चमरिया गांव निवासी काशी नाथ महंतों के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने पैर में गंभीर फ्रैक्चर की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि वे घर से मशरक आ रहें थें कि चमरिया गांव में सड़क पर बाइक सवार दुर्घटना में घायल हालत में पड़े हुए थे उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। घायल के द्वारा बताया गया कि अनियंत्रित तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।

 

खेतों में लगीं भीषण आग,फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बेन छपरा गांव में खेतों में भीषण आग लग गई आग ने खेतों में जंगलों और खर पतवार को अपने चपेट में लेते हुए विकराल रूप धारण कर लिया और आवासीय इलाकों की तरफ़ तेजी से बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाना चाहा पर आग के विकराल रूप को देखते फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया पर यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तों आग आवासीय परिसर में पहुंच जाती तो बड़ी क्षति होती।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : बच्चो के विवाद में हुई मारपीट में एक रेफर और एक गिरफ्तार, पांच के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज

भाकपा माले ने जामदार मांझी के हत्या के विरोध में निकाला  प्रतिवाद मार्च,  आरोपियों को गिरफ्तार करने का किया मांग   

बिहार: फटी तs फटी… पावर ना घटी रे! भोजपुरी गाने पर लहरा रहा दो-दो पिस्टल

मुजफ्फरपुर में  दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम

वैशाली में एक्सिस बैंक से 98 लाख की लूटकांड में शामिल सोनू निगम सहित 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हज़ार कैश किया बरामद

पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका

Leave a Reply

error: Content is protected !!