मशरक की खबरें : हनुमानगंज में दलित युवक से मारपीट, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के दलित युवक से मारपीट और जाति सूचक गाली ग्लौज करने का मामला सामने आया है मामले में थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मारपीट में नगर पंचायत के वार्ड -16 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन कुमार यादव समेत अन्य को नामजद आरोपित किया है।
मामले में हनुमानगंज गांव निवासी रंजीत कुमार राम पिता राजकेश्वर राम ने बताया कि वह मशरक बाजार से घर जा रहा था कि गांव से थोड़ी दूरी पर अवस्थित कमला कोल्डस्टोरेज के पास पहले से घात लगाए हनुमानगंज गांव के टुनटुन कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव और तरैया थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी अमन कुमार सिंह ने घेर लिया और जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और बोलें कि थाना पुलिस से शिकायत करतें हो।
उसने बताया कि पहले भी इस तरह धमकी और गाली ग्लौज करने की शिकायत दर्ज कराई गई हैं। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वही ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा वार्ड में सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं में धांधली करने का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है।
सड़क दुघर्टना में महिला घायल ,सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पश्चिम टोला में सड़क दुघर्टना में घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां महिला की पहचान पश्चिम टोला गांव निवासी सुरेश राय की 45 वर्षीय पत्नी इन्दु देवी के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि महिला सड़क किनारे खड़ी थी कि अनियंत्रित अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसमे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़े
बिजली विभाग बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा किया एफआईआर
बसंतपुर : प्रतिभा खोज परीक्षा में 400 बच्चों ने लिया हिस्सा
भव्य कलश यात्रा के साथ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ
मशरक में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया युवा चौपाल
मशरक में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया युवा चौपाल