मशरक की खबरें : डीआईजी सारण ने जहरीली शराब कांड में थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जहरीली शराब कांड की जांच पड़ताल को डीआईजी सारण निलेश कुमार ने मशरक थाना परिसर में रविवार को पहुंच कांड से जुड़े तथ्यों की जांच-पड़ताल की। मौके पर डीएसपी अमरनाथ,पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धनंजय राय मौजूद रहें। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। वहीं छपरा के मशरक और सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत का जिम्मेवार मंटू सिंह समेत 14 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि डबल एसआईटी की टीम ने इस इस मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल की हैं। पुलिस जांच में यह साफ हो गया कि केमिकल से यह शराब कांड हुआ था और इसमें कोरियर कंपनी की भूमिका भी सामने आई है जिसके खिलाफ जांच की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराई जाएंगी।
बाइक की टक्कर से साइकिल पर मजदूर घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बंगरा गांव में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें साइकिल सवार को गंभीर हालत में इलाज के लिए 112 टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। घायल फरदहिया गांव निवासी हरनाथ राय का 63 वर्षीय पुत्र सुदामा राय हैं। जो मजदूरी के लिए साइकिल से मशरक आ रहा था कि बंगरा में अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को कैम्प आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कैम्प का आयोजन किया गया। मौके पर चिकित्सक प्रभारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में जांच-पड़ताल की गयी। जांच कैम्प में महिला चिकित्सक डॉ ललिता देवी समेत एएनएम और जीएनएम मौजूद रहीं। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि विशेष जांच कैम्प में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच में वजन, हीमोग्लोबिन,एचआईबी समेत अन्य जांच पड़ताल की गयी, वहीं खान पान से लेकर डिलेवरी तक क्या करना है उसकी सलाह दी गई। वहीं स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था नहीं रहने पर नाराज़गी जताई।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये एम्बुलेंस चालक व कर्मी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सीएचसी मशरक में कार्यरत एम्बुलेंस चालक और कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नाराज चालक व कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। चालकों ने कहा कि हमें अपने कार्यों की मजदूरी नहीं दी जाती है। 8 घंटे की ड्यूटी करने के बजाय 12 घंटे ड्यूटी कराई जाती है। वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गयी हैं। उन्होंने कहा कि हम अपना परिवार कैसे भरण पोषण करते हैं। इससे कंपनी एवं प्रशासन दोनों को कोई मतलब नहीं है। वहीं एम्बुलेंस चालक व कर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलें जानें से मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले बार कंपनी भी उन लोगों का महीने का बकाया भुगतान नहीं की और नयी कंपनी तो समय से भुगतान भी नहीं कर रहीं हैं। वहीं सीएचसी मशरक के प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल से सम्बन्धित मांगों का ज्ञापन सौंपा।
शौच करने गये युवक की घोघाडी़ नदी में डूबने से मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में सोमवार की सुबह घोघाड़ी नदी के किनारे शौच करने गये युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक सुंदर गांव निवासी मोगल राय का 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार राय हैं। मौके पर पहुंचे पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और पूर्व मुखिया मुन्ना मांझी ने बताया कि युवक शौच के लिए नदी किनारे गया था वहीं पर शौच के बाद किनारे पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मौके पर ग्रामीणों की मदद से नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक युवक आर्मी की तैयारी करता है और एक भाई और एक बहन हैं। मौत की खबर से परिजनों में मातम छा गया।
यह भी पढ़े
बिहार के भागलपुर में मंदिर में मूर्तियां खंडित पाए जाने के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित, 21 गिरफ्तार
बांका में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, बैरियर तोड़ते हुए कंटेनर लेकर भागने का प्रयास
मढ़ौरा में स्प्रीट एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध छापामारी में 04 अभियुक्त गिरफ्तार
24 घंटे में हत्या के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार