मशरक की खबरें : बिजली विभाग की जिलास्तरीय टीम ने की छापेमारी, दो पर लगा जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के नवादा और मगुरहा गांव में बिजली विभाग की जिलास्तरीय टीम ने छापेमारी अभियान चलाते हुए दो बिजली उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया हैं। मामले में कनीय विधुत अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय टीम ने नवादा गांव में कलामुद्दीन अंसारी पिता स्व फुलमोहम्मद अंसारी के द्वारा बिना कनेक्शन के बिजली का तार पोल से जोड़ बिजली का चोरी से उपयोग किया जा रहा था जिसमें उनपर 87030 रूपए का जुर्माना लगाया गया।
वहीं मगुरहा गांव में कन्हैया सिंह पिता मंगल सिंह के द्वारा बिजली कनेक्शन ले कर बिजली बिल 14392 रूपए बकाया रखनें पर कनेक्शन काट दिया गया था फिर भी उनके द्वारा मीटर बाकपास कर फिर से बिजली जलाई जा रहीं थीं जिसमें विभाग को 4973 रूपये की क्षति हुई। उनपर बकाया राशि और क्षति राशि जोड़कर 19272 रूपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
केन्द्रीय विद्यालय में अस्थायी अंशकालीन शिक्षक के लिए आवेदन 9 फरवरी तक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
केन्द्रीय विद्यालय मशरक में विभिन्न विषय के लिए पीजीटी, टीजीटी एवम पीआरटी शिक्षको के अंशकालीन अस्थायी अनुबंध पर बहाली के आवेदन की तिथि 9 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। विद्यालय की प्राचार्या रंजना झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पहले इन सभी पदों के लिए 31 जनवरी तक योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। जिसे अब विस्तारित कर 9 फरवरी तक कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी विद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है। योग्य अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की योग्यता अनिवार्य होगी। जो संबंधित विषय के लिए आवेदन एवम स्वभिप्रमणित शैक्षिक एवम प्रशैक्षिक प्रमाण पत्र विद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
चैनपुर ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर मशरक और इसुआपुर में बाधित रहेगी विधुत की आपूर्ति
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चैनपुर में विधुत विभाग के ग्रिड के 33 केवी में मरम्मत कार्य होने के कारण इससे संबंधित मशरक और इसुआपुर के इलाकों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। मरम्मत का काम 6 फरवरी दिन मंगलवार को किया जाएगा। काम सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा। जिसके कारण 10 बजे से 2 बजें तक मशरक और इसुआपुर के इलाकों में विधुत आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी जानकारी कनीय विधुत अभियंता अभिषेक कुमार ने दी उन्होंने बताया कि विधुत से जुड़े कार्य समय पर कर लें वहीं पीने के पानी का समुचित भंडारण कर लें।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : किसानों को विद्युत कनेक्शन देने के लिए लगेगा कैंप
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
आभूषण दुकान सहित दो दुकानों से चोरी से आक्रोशित व्यवसायिों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की महाराष्ट्र प्रदेश के मुम्बई में भी स्थापना दिवस मनाया गया
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस नेपाल (जीकेसी नेपाल) ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस
जीकेसी के स्थापना दिवस पर कविता श्रीवास्तव ने पंखें किए दान
सिधवलिया की खबरें : जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज