मशरक की खबरें :  जंक्शन के स्टेशन रोड में लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें खराब,यात्री परेशान

मशरक की खबरें :  जंक्शन के स्टेशन रोड में लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें खराब,यात्री परेशान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

 

मशरक रेलवे जंक्शन के बाहर और स्टेशन रोड में लाखों रूपए खर्च कर रेलवे की तरफ से लगाई गई स्ट्रीट लाइटे आज कल शोभा की वस्तु बन गई है जबकि रेलवे स्टेशन रेल प्रशासन की अमृत स्टेशन योजना में शामिल हुई है।जब लाइटें लगी तों रेल यात्रा करने वाले और स्टेशन रोड से गुजरने वाले लोगों को लगा कि रात के अंधेरे से छुटकारा मिलेगा। वही इलाका विकसित होंगा,लेकिन लगनें के कुछ ही महीनों में आधे लाइटें जलना बंद हो गई वहीं अब तों अधिकांश सभी लाइटें जलना बंद हो गया है।

लाइटे बंद होने से रात्री में यात्रियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही स्टेशन रोड में रेल परिसर में दुकानों के आगे सड़क पर अंधेरा छा जा रहा है जिससे ग्राहकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोग लाइट की गुणवता पर ही सवाल उठा रहे हैं। लोगों में रेल के विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से अभिलंब खराब लाइटें मरम्मत करा जलानें की मांग की।

 

बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।घायल गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीथ गांव निवासी हेमंत कुमार तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र विजय नंदन हैं।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घायल बाइक पर सवार होकर ससुराल के लिए मशरक पूरब टोला गांव आ रहा था कि लखनपुर गांव में बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े

Income Tax: दरभंगा सहित देश के पांच शहरों में इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप; निशाने पर कई बिजनेसमैन

एकात्म मानववाद के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय।

Leave a Reply

error: Content is protected !!