मशरक की खबरें :  सरकारी विद्यालयों का शिक्षा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

मशरक की खबरें :  सरकारी विद्यालयों का शिक्षा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के घोघिया, गंगौली,चमरिया समेत आधा दर्जन सरकारी विद्यालयों का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में चल रहें मिशन दक्ष जो कमजोर बच्चों के पढ़ाई के लिए हैं उसका निरीक्षण किया और शिक्षक और छात्र छात्राओं से मिशन दक्ष के बारे में जानकारी ली। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी चल रही है लेकिन सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों उपस्थिति अनिवार्य की गयी हैं। शिक्षकों के द्वारा जो छात्र छात्राएं पढ़ाई में कमजोर हैं उनके लिए मिशन दक्ष के माध्यम से पढ़ाना है उसी का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

मशरक नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था में भ्रष्टचार, ध्वस्त है सफाई व्यवस्था

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत में लगभग 60 सफाई कर्मी होने के बावजूद इलाके में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि नियमित साफ सफाई नहीं होने से चारों तरफ गंदगी पसरी हैं। गुरूवार को जब इलाक़े का भ्रमण किया गया तो मशरक मेला बाजार,पुरानी स्टेशन, पूरब टोला, मोगलहिया,सतीवारतीर समेत बाजार क्षेत्र के अन्य इलाकों में गंदगी पसरी हुई है। मामले में ग्रामीणों और दुकानदारो ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मनमानी और सफाई निरीक्षक के द्वारा इलाके का निरीक्षण नहीं करने से इलाके में गंदगी फैली हुई है। जिसमें सफाई व्यवस्था की मनमानी के चलते गांवों में बीमारियां फैल सकती हैं। सफाई व्यवस्था में ठेकेदार को ऊपर से नीचे तक के लोगों का संरक्षण प्राप्त रहता है। यही कारण है कि शिकायत करने के बावजूद इनका कुछ भी नहीं होता।

यह भी पढ़े

सीएचसी मांझी में हाथी पांव के 24 मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का हुआ वितरण 

डाॅ. इरशाद अहमद की पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

ईवीएम-वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

तीसरी कसम आज भी अपना दुखड़ा सुना रही है!

अवसाद डर का मनोविज्ञान है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!