मशरक की खबरें : ठंड में बुजुर्गों की फूल रही सांसें, बच्चों को हो रहा जुकाम-बुखार , चिकित्सक ने दी बचाव की जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
शीत लहर मशरक प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्गों, श्वास रोगियों और बच्चों पर कहर बरपा रही है ठंड के चलते जहां बुजुर्गों और दमा रोगियों की सांसें फूल रही हैं तो बच्चे खांसी, जुकाम व बुखार समेत निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी का कहना है कि इस मौसम में खांसी, जुकाम व बुखार आदि की शिकायत होने पर नजर अंदाज न करें, बल्कि सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर चिकित्सक से परामर्श लें।
वही उन्होंने बताया कि सर्दी लगने के कारण कोल्ड डायरिया होने का खतरा बढ़ जाता है। बच्चों में सर्दी, खांसी, निमोनिया और पीलिया होने की संभावना रहती है। इस कारण उन्हें पूरे कपड़े पहनाकर रखें। उन्हें बाइक इत्यादि पर न ले जाएं। सुबह जल्दी पार्क इत्यादि में न ले जाएं। जब भी बच्चों को घर से बाहर ले जाएं तो उन्हें टोपी पहनाएं।
हाथ और पैर को भी ढककर रखें। उन्हें दस्ताने और मोजे पहनाएं। छोटे बच्चों को कंबल से लपेटकर रखें। सभी लोग सर्दी में सभी को कपड़े विधिवत पहनकर रखने चाहिए।
ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की तबियत बिगडने की आशंका रहती है, इसलिए उन्हें अपनी दवाएं रिवाइज करानी चाहिए। कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सांस और अस्थमा के मरीज सावधान रहें। सुबह-शाम घर से बाहर न निकलें।
हंसापीर में सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन, पंचायत प्रतिनिधियों ने जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गगन देव राय का बुधवार को निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थें और राजकीय मध्य विद्यालय बोर्ड मिडिल से सेवानिवृत्त शिक्षक थे। उनके निधन पर बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हंसापीर गांव में एक शोक सभा का अयोजन किया गया और सेवानिवृत्त शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र गिन्नी लाल यादव को सभी ने सांत्वना दिया। पुत्र गिन्नी लाल यादव केन्द्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड के तहत बागडोगरा में कार्यरत हैं। शोक व्यक्त करने वाले में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह,दवा व्यवसायी दिनेश सिंह समेत दर्जनों प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : अनियंत्रित ट्रक ने बेलगाड़ी को रौंदा,किसान सहित मवेशी की मौत
अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने छपरा के विद्यालयों का किया भ्रमण
अमनौर की खबरें : पुलिस नें 278 लीटर देशी शराब के साथ धंधोंबाज़ को किया गिरफ्तार
मशरक की खबरें : बीआरसी सभागार में शिक्षक गोष्ठी सह वर्कशॉप आयोजित
सीवान में लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन ने आयोजित किया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह
छपरा के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर बोले विधायक, सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक
Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न