मशरक की खबरें : महिला सिपाही की सर्पदंश से मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सुंदर गांव की महिला सिपाही की किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना में की सांप डंसने से मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के सुंदर गांव निवासी नरेश प्रसाद सिंह की 27 वर्षीय पुत्री शांति कुमारी हैं।
महिला सिपाही को बैरक में सामान लेने के दौरान दाहिने हाथ के अंगुली में सांप ने डंस लिया। उसे इलाज के लिए टेढ़ागाछ पीएचसी में भर्ती करवाया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखकर रेफर कर दिया गया।
हायर सेंटर इलाज के ले जाने की दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद गाॅड आफ आनर दिया गया। मृतका महिला सिपाही पिछले आठ माह से किशनगंज के टेढ़ागाछ थाने में तैनात थी। किशनगंज जिला पुलिस में वर्ष 2018 से थी। शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया।
अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में मारा टक्कर, आपूर्ति बाधित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार फरार हो गया। वही बिजली पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे इलाके की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में ही अज्ञात ट्रक ने अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मार ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं बिजली पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि रात्री का समय होने से जान माल की क्षति नहीं हुई घटना यदि दिन में होती तो बड़ी घटना घट सकती थी। वैसे विभाग मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है।
सड़क दुघटना में 4 घायल एक रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बाइक दुर्घटना में 4 घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। बंगरा गांव में अनियंत्रित अपाची बाइक सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और अपाची छोड़ फरार हो गया।
टक्कर से घायल कर्ण कुदरिया गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार सोनी और 25 वर्षीय अभिषेक कुमार को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां से रोहित कुमार सोनी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
मौके पर थाना पुलिस ने अपाची बाइक को जप्त कर लिया।वहीं घोघिया गांव में बाइक दुर्घटना में सुमंत कुमार घायल हो गए। वहीं तीसरे मामले में सरदारगंज गांव निवासी 52 वर्षीय लाल बिहारी साह बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। घायल बाइक से मशरक आ रहें थें कि सरदारगंज गांव में ही सड़क पर बच्ची को बचाने के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिजली मिस्त्री विद्युत करेंट से झुलसा, सीएससी में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित पावर सब स्टेशन में बिजली मिस्त्री विद्युत करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे बिजली मिस्त्री को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅक्टर एसके विद्यार्थी द्वारा इलाज किया जा रहा है। विद्युत करेंट से झुलसे बिजली मिस्त्री की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डटरा पुरसौली पंचायत के दरवां गांव निवासी मोहम्मद जान मियाॅ के 26 वर्षीय पुत्र सदाकत हुसैन के रूप में हुई है।
प्रभारी डाॅक्टर संजय कुमार ने बताया कि विद्युत करेंट से झुलसा बिजली मिस्त्री को तुरंत अस्पताल में लाया गया है। जहाॅ इलाज चल रहा है। वही गंभीर रूप से घायल बिजली मिस्त्री सदाकत हुसैन ने बताया कि वह मशरक विद्युत उपकेन्द्र में बैठा था। इसी बीच विद्युत लाइन खराब होने की सूचना पर ऑपरेटर के कहने पर स्वीच चैनल पर चढा तथा खराब डिस बनाने का प्रयास किया। इसी बीच लाइन आ गया। विद्युत झटका मारा तब नीचे गिर गया। विद्युत करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे अवस्था में विद्युत कर्मियों ने मशरक सीएससी में पहुचाया। जहां इलाज चल रहा है। मौके पर दर्जनों मानव बल पहुचे हुए है। वही विजली गुल है। समाचार प्रेषण तक कोई अधिकारी नही पहुचा है।
यह भी पढ़े
कैसे क्राइम का दूसरा नाम बना मुख्तार अंसारी?
महेन्द्र बाबू अपने छात्र जीवन से ही क्रान्तिकारी विचार से प्रभावित थे-डाॅ. ज्योत्स्ना प्रसाद
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट
माफिया मुख्तार अंसारी नहीं रहे, इलाज के दौरान हुई मौत